Nari Shakti Doot App Problem Solution : महाराष्ट्र सरकार के द्वारा राज्य की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana का शुभारंभ किया गया है। इस योजना के द्वारा राज्य में रहने वाली सभी पात्र महिलाओं को हर महीने को ₹1500 की राशि उनके बैंक खाते में भेजे जाएंगे। सरकार के द्वारा इस योजना की आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई 2024 से शुरू कर दी गई है और इस योजना के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2024 रखी गई है।
इस योजना का लाभ लेने के लिए Nari Shakti Doot App के द्वारा आवेदन कर सकते हैं। लेकिन Nari Shakti Doot App मे आवेदन फॉर्म सबमिट नहीं हो पा रहा है। इसलिए हम आपको Nari Shakti Doot App Problem Solution के बारे में विस्तार से आगे बताने वाले है।
Nari Shakti Doot App मैं फॉर्म सबमिट क्यों नहीं हो रहा है।
मुख्यमंत्री माझी लाड़की बहिण योजना का लाभ लेने के लिए Nari Shakti Doot App के माध्यम से आवेदन करना पड़ रहा है। लेकिन Nari Shakti Doot App अच्छी तरह से काम नहीं कर रहा है। इस ऐप में बहुत सारे प्रॉब्लम देखने को मिल रहे हैं। जब हम इस फॉर्म को भरते हैं। भरने के बाद में सबमिट बटन पर क्लिक कर देते हैं तो फॉर्म सबमिट नहीं होता है। सरकार ने अभी तक इस योजना संबंधित ऑफिशल वेबसाइट जारी नहीं किया जिसके कारण Nari Shakti Doot App पर लोड ज्यादा आ रहा है जिसके कारण यह ऐप प्रॉपर्ली वर्क नहीं कर पा रहा है।
Majhi ladki Bahin Yojana Official website
Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana की ऑफिशल वेबसाइट जारी नहीं की गई है। जिस कारण Nari Shakti Doot App अच्छी तरह से काम नहीं कर पा रहा है। लेकिन सरकार ने कहा कि जल्दी ही Majhi ladki Bahin Yojana Official website ( https://majhiladkibahin.in/ ) जारी की जाएगी।
Nari Shakti Doot App Problem Solution
इस योजना का लाभ लेने के लिए जब हम आवेदन करने जाते हैं और सभी जानकारी को अच्छी तरह से भरने के बाद सभी आवश्यक दस्तावेज जोड़ते हैं। तब हमें फॉर्म को सबमिट करना होता है। लेकिन फॉर्म सबमिट नहीं होता है जिसके कारण हम परेशान हो जाते हैं। तो उसके कुछ सॉल्यूशन हम लेकर आए हैं। जिनको आप फॉलो करके कुछ मिनट में इस फॉर्म को भर सकते हैं।
- सबसे पहले आपको Nari Shakti Doot App ओपन करना होगा।
- अब आपको इस योजना का आवेदन फॉर्म ओपन करना पड़ेगा।
- उस आवेदन फार्म में मांगी गई सभी आवश्यक जानकारी भर देना है।
- अब आपको जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
- लेकिन आप अपने कैमरा फोन से डायरेक्ट फोटो लेकर डॉक्यूमेंट अपलोड ना करें।
- इससे क्या होता है आपके डॉक्यूमेंट की साइड बहुत ज्यादा होती है जिसके कारण आपका फॉर्म सबमिट नहीं होता है।
- आपको सभी दस्तावेज की साइज 500 kb के अंदर रखना है।
- अगर आप कम से कम साइज का दस्तावेज अपलोड करोगे तो आपका फॉर्म जल्दी सबमिट हो जाएगा।
इसी प्रकार से आप अपनी दस्तावेज के साइज को कम करके अफेक्शन फॉर्म दो से तीन मिनट के अंदर में भर सकते हो।
यह भी पढ़े : MAZI LADKI BAHIN YOJANA ONLINE APPLY 2024 : मांझी लाड़की बहन योजना के लिए घर बैठे करें आवेदन
मैं चंद्रकांत घोडके मैं पिछले 10 सालों से यूट्यूब और ब्लागिंग के माध्यम से सरकारी योजना, बैंकिंग, लोन, संबंधित जानकारी देते आ रहा हूं। इसी प्रकार अपने इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी जानकारी दे रहा हूं वह सभी जानकारी अध्ययन करके हम आपको देते हैं।
5 thoughts on “Nari Shakti Doot App Problem Solution : ऐसे करें आवेदन सिर्फ 2 मिनट में। माझी लड़की बहन योजना का इस कारण फॉर्म सबमिट नहीं हो रहा।”