Bank Account Transfer Application : आज के समय में नौकरियां अन्य कामों के कारण एक शहर से दूसरे शहर जाना पड़ता है। ऐसे में हमें बैंकिंग की जरूरी कामों के लिए अपने बैंक अकाउंट को भी अपने शेयर में ट्रांसफर करना होता है। ताकि बैंकिंग से जुड़ी सभी सुविधा का लाभ लेने में दिक्कतें न हो और हम आसानी से बैंकिंग की सुविधा का लाभ सके।
तो इसलिए आज हम आपको बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे लिखा जाता है। उसके आसान सैंपल हम आपको नीचे में उपलब्ध करने वाले हैं। जिसका उपयोग करके आप आसानी से बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन कर सकते हो।
Table of Contents
बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखते वक्त की जरूर जानकारी
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन फॉर्म में बैंक अकाउंट की पूरी डिटेल दर्ज करें।
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर आवेदन फार्म के साथ आपको आवश्यक दस्तावेज जोड़ने होंगे।
Bank Account Transfer Application के लिए आवश्यक दस्तावेज
बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन के साथ आपको जरूरी दस्तावेज भी जोड़ना होता है जो इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- बैंक एप्लीकेशन फॉर्म
बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
Simple -1 Bank Account Transfer Application format
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक,
रामपुर चौक चंद्रपुर
महाराष्ट्र- 442901
विषय : बैंक खाते को स्थानांतरण करने हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि, मेरा नाम विलास कुमार है। मैं आपके महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक रामपुर चौक शाखा का खाताधारक हूं। जिसका खाता संख्या 31*******13 यह है। मुझे नांदेड शहर में नौकरी के मिल गई है। और मैं अपने परिवार के साथ नांदेड़ शहर शिफ्ट हो रहा हूं। इस कारण मैं वहां की महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक की नांदेड़ शाखा में मेरा बैंक खाता ट्रांसफर करना चाहता हूं। जिससे मुझे बैंकिंग की सुविधा का लाभ लेने में आसानी हो ।
इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरा खाता जल्द से जल्द नांदेड़ शाखा में ट्रांसफर किया जाए। जिसे मुझे बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने में आसानी हो। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
भवदीय
हस्ताक्षर
नाम : विलास कुमार
मोबाइल नंबर : 91*******12
बैंक खाता संख्या : 31*******13
यह भी पढ़े : 1 लाख का लोन सिर्फ 5 मिनट मैं। बिना इनकम प्रूफ के
Bank Account Transfer Application format
Simple -1 Bank Account Transfer Application format
सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
[ बैंक का नाम लिखे ]
[ बैंक का पत्ता लिखे ]
विषय : बैंक खाते को स्थानांतरण करने हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि, मेरा नाम [ आपका नाम लिखे ] है। मैं आपके [ आपकी शाखा का नाम लिखे ] शाखा का खाता तारक हूं। जिसका खाता संख्या [ आपका खाता संख्या लिखे ] यह है। मुझे [ आपका कारन लिखे ] नांदेड शहर में नौकरी के मिल गई है। और मैं अपने परिवार के साथ नांदेड़ शिफ्ट हो रहा हूं। इस कारण मैं वहां की [ आपके बैंक का नाम व पत्ता लिखे ] बैंक खाता ट्रांसफर करना चाहता हूं। जिससे मुझे बैंकिंग की सुविधा का लाभ लेने में आसानी।
इसलिए मैं आपसे निवेदन करता हूं कि मेरा खाता जल्द से जल्द [ आपके नई शाखा नाम लिखे ] शाखा में ट्रांसफर किया जाए। जिसे मुझे बैंकिंग सुविधा का लाभ लेने में आसानी हो। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
भवदीय
हस्ताक्षर
नाम :
मोबाइल नंबर :
बैंक खाता संख्या :
Bank Account Transfer Application Form Pdf
File Name | Bank Account Transfer Application Form Pdf |
Size | 45kb |
Download | CLick Here |
यह भी पढ़े : BANK APPLICATION IN HINDI | सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी
FAQ – Bank Account Transfer Application
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए क्या करना पड़ता है ?
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा और अपने बैंक ब्रांच में जाकर बैंक एप्लीकेशन के साथ आपको जरूरी दस्तावेज जोड़कर जमा करना होगा और बैंक के द्वारा आपका बैंक अकाउंट ट्रांसफर किया जाएगा।
बैंक अकाउंट ट्रांसफर कितने दिन में होता है ?
बैंक अधिकारी के द्वारा आपका बैंक अकाउंट दो से तीन दिनों के भीतर में ट्रांसफर किया जाएगा।
बैंक अकाउंट दूसरे राज्य में ट्रांसफर कर सकते हैं क्या ?
अगर आपको किसी अन्य राज्य में आपका बैंक अकाउंट ट्रांसफर करना है तो आप कर सकते हो सिर्फ वह बैंक उस राज्य में होनी चाहिए।
This is an amazing page. The outstanding information reveals the owner’s accountability. I’m in awe and eagerly await more amazing postings like this one.