Bank Transfer Application In Hindi : आज के समय में हर किसी का बैंक में खाता है और जीवन में कई बार क्या होता है हमें अपना गांव छोड़कर शहर में नौकरी के लिए जाना पड़ता है और उस समय हमारा जो खाता होता है। उसे भी हमें शहर में ट्रांसफर करवाना होता है। क्योंकि हमें बैंकिंग के सुविधा का लाभ लेने में कोई दिक्कत ना हो। लेकिन हमें पता नहीं होता है कि बैंक अकाउंट ट्रांसफर किस प्रकार से किया जाता है। तो आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन किस प्रकार से लिखा जाता है और उसकी कुछ सैंपल हम आपको नीचे में उपलब्ध कराएंगे जिससे आपको आसानी होगी बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने में।
Bank Transfer Application In Hindi
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने की जरूरत क्यों पड़ती है और उसकी आवश्यकता क्या है। हम आपको आसान भाषा में बता दे अगर हमें अपने अकाउंट में कुछ अपडेट करना है जैसे मोबाइल नंबर, अपना नाम, आधार लिंक, केवाईसी अपडेट, तो इन सब कामों के लिए आपको जिस भी बैंक में आपका खाता है उस ब्रांच में जाना पड़ता है। तभी यह काम आपका हो पाएंगे तो आप सोचिए अगर आपका खाता गांव में है और आप शहर आ चुके हैं वह कैसे कर पाओगे। तब पको दिक्कत हो सकती है। इसलिए हमें बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने की जरूरत पड़ती है और हम हमारे नजदीकी शहर के बैंक ब्रांच में अपना खाता ट्रांसफर करवा कर ले सकते हैं।
यह भी पढ़े : ONLINE PAISE KAISE KAMAYE ( एक लाख हर महीने ) सबसे बहेतरीन तरीके।
बैंक ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?
बैंक ट्रांसफर करने के लिए आपको आपका जिस भी बैंक शाखा में खाता है उस शाखा में जाना पड़ेगा और आपको आवेदन फार्म के साथ कुछ जरूर दस्तावेज जोड़ने है। और वहां के बैंक अधिकारी के पास जमा करना होगा और बैंक अधिकारी के द्वारा आपका बैंक खाता कुछ दिनों के भीतर में ट्रांसफर किया जाएगा।और बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन के कुछ सैंपल हम नीचे में उपलब्ध किया उसका उपयोग आप कर सकते हो।
बैंक ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बैंक ट्रांसफर करने के लिए आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होने आवश्यक है जो इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- एप्लीकेशन फॉर्म
- पासपोर्ट से फोटो
यह भी पढ़े : BANK APPLICATION IN HINDI | सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी
बैंक ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखते वक्त की जरूरी बातें
बैंक ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखने वक्त आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जो इस प्रकार है।
- एप्लीकेशन में जिस भी शाखा में आपको खाता ट्रांसफर करना है। उस ब्रांच का विवरण करना होगा।
- एप्लीकेशन में आपको जिस भी शाखा में खाता ट्रांसफर करना उस शाखा का आईएफएससी कोड लिखना होगा।
- एप्लीकेशन में आपका पूरा नाम और आपके अकाउंट संबंधित जानकारी दर्ज करना होगा।
- एप्लीकेशन फॉर्म आप हिंदी या इंग्लिश में लिख सकते हो।
Bank Transfer Application In Hindi – Sample
आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
भारतीय स्टेट बैंक,
परली चौक, चंद्रपुर महाराष्ट्र
विषय : बैंक खाता ट्रांसफर करने हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं शिवकुमार यादव आपकी बैंक का एक खाताधारक हूं आपकी बैंक शाखा परली चौक, चंद्रपुर महाराष्ट्र में मेरा बचत खाता है जिसका खाता संख्या 3152-*****12 यह है। अभी मेरा स्थानांतरण मुंबई शहर में हो गया है। इसके कारण अपने खाते को अपनी ब्रांच में लेनदेन करने में असमर्थ रहूंगा। इसलिए मैं अपना बैंक खाता मुंबई शहर के ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहता हूं। जिसका आईएफएससी कोड यह है।
अंत : आपसे निवेदन है कि, मेरा बचत खाते को जल्द से जल्द मुंबई शहर की ब्रांच में ट्रांसफर करने की कृपा करें।
इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
हस्ताक्षर
प्रार्थी का नाम : शिवकुमार यादव
खाता संख्या : 3152-*****12
मोबाइल नंबर : 91******745
Bank Transfer Application In Hindi – Format
सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
[ आपकी बैंक का नाम लिखे ] ,
[आपकी बैंक का पता लिखे ]
विषय : बैंक खाता ट्रांसफर करने हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं [ आपका नाम लिखे ] आपकी बैंक का एक खाताधारक हूं आपकी बैंक शाखा [ आपकी शाखा का नाम लिखे ] में मेरा बचत खाता है। जिसका खाता संख्या [ आपका खाता संख्या लिखे ] यह है। [ कारन लिखे ] अभी मेरा स्थानांतरण मुंबई शहर में हो गया है। इसके कारण अपने खाते को अपनी ब्रांच में लेनदेन करने में असमर्थ रहूंगा। इसलिए मैं अपना बैंक खाता [ नई शाखा का नाम लिखे ] के ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहता हूं। जिसका [ नई शाखा आईएफएससी कोड लिखे ] यह है।
अंत : आपसे निवेदन है कि, मेरा बचत खाते को जल्द से जल्द [ नई शाखा का नाम लिखे ] की ब्रांच में ट्रांसफर करने की कृपा करें।
इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
हस्ताक्षर
प्रार्थी का नाम :
खाता संख्या :
मोबाइल नंबर :
यह भी पढ़े : PMEGP LOAN YOJANA 2024 : 50 लाख तक लोन ( 35% SUBSIDY ) ऐसे करे ONLINE APPLY
Bank Transfer Application In Hindi PDF
File Name | Bank Transfer Application In Hindi PDF |
Size | 49kb |
Download | Click Here |
FAQ- Bank Transfer Application In Hindi
बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
आधार कार्ड
पैन कार्ड
बैंक पासबुक
एप्लीकेशन फॉर्म
पासपोर्ट से फोटो
बैंक खाता कितने दिन में ट्रांसफर होता है ?
बैंक खाता 1 से 2 दिन की भीतर में ट्रांसफर किया जाता है।
क्या हम बैंक खाता ट्रांसफर कर सकते हैं ?
हां बैंक खाता ट्रांसफर कर सकते हो। आपके नजदीकी बैंक शाखा में अपना खाता ट्रांसफर करवा सकते हो।
बैंक ट्रांसफर कैसे करें ?
बैंक ट्रांसफर करने के लिए आपको जिस भी बैंक शाखा में आपका खाता है उस बैंक शाखा में जाना पड़ेगा वहां पर आवेदन फार्म और साथ में कुछ जरूरी दस्तावेज जमा करना होगा और बैंक के द्वारा आपका बैंक ट्रांसफर किया जाएगा।
मैं चंद्रकांत घोडके मैं पिछले 10 सालों से यूट्यूब और ब्लागिंग के माध्यम से सरकारी योजना, बैंकिंग, लोन, संबंधित जानकारी देते आ रहा हूं। इसी प्रकार अपने इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी जानकारी दे रहा हूं वह सभी जानकारी अध्ययन करके हम आपको देते हैं।