Bank Account Close Application In Hindi : आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बात करने जा रहे हैं। बैंक अकाउंट बंद करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म किस प्रकार से लिखा जाता है। जैसे कि आप सभी को पता है। अगर कुछ निश्चित समय में अपने खाते के से आर्थिक लेनदेन नहीं करते हो। तो बैंक के द्वारा उसे खाते को स्टॉप कर दिया जाता है। लेकिन कभी-कभी ऐसी स्थिति आ जाती है। आपको कुछ कारणो की वजह से अपना बैंक खाता बंद करना होता है। तो आज हम बैंक अकाउंट बंद करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।
अगर आपका किसी ऐसी बैंक में अकाउंट है। जिसको आप बंद करना चाहते हो। तो आपको हमारी इस आर्टिकल को पूरा पढ़ना होगा। हमने इस आर्टिकल में आपको बैंक अकाउंट से संबंधित आवेदन फार्म , आवश्यक दस्तावेज, के बारे में जानकारी प्रदान की है। आप से अनुरोध है कि आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें और समझे।
Table of Contents
Bank Account Close Application In Hindi
अगर आपको अपने व्यक्तिगत कारणो से अपना बैंक खाता बंद करना चाहते हो। जिसके लिए बैंक में एक एप्लीकेशन देने होती है। और उसके बाद आपका बैंक खाता बंद कर दिया जाता है। और आपके खाते में जो पैसा पड़ा था। वह पैसा आपको बैंक के द्वारा नगद स्वरूप में दिया जाता है। या आपके दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर देती है। इसी बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको बैंक खाता किस प्रकार से बंद किए जाते हैं। उसकी संपूर्ण जानकारी देंगे और साथ में एप्लीकेशन के कुछ फॉर्मेट भी हम आपको उपलब्ध करवाएंगे।
बैंक खाता बंद करने हेतु जरूरी दस्तावेज
अगर आप अपना बैंक खाता बंद करवाना चाहते हैं। तो आपको आपका जिस बैंक में खाता है। उस ब्रांच में आपको जाना पड़ेगा। और वहां पर ( Bank Account Close Application In Hindi ) बैंक अकाउंट क्लोज का फॉर्म भरना होगा। और साथ में आपको कुछ डॉक्यूमेंट भी देने होंगे। उसके बाद बैंक के द्वारा आपका खाता बंद कर दिया जाता है।
1. बैंक पासबुक
बैंक के द्वारा जो आपको पासबुक दिया गया है। उस पासबुक को आपके साथ लेकर जाना पड़ेगा। और वहां पर जमा करना पड़ेगा।
2. एटीएम कार्ड
आपके पास एटीएम कार्ड है तो वह एटीएम कार्ड भी आपको बैंक में जमा करना होगा।
3. चेक बुक
अगर बैंक के द्वारा आपको चेक बुक दिया है तो आपको चेक बुक भी जमा करना होगा।
4. आधार कार्ड वह पैन कार्ड
और आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड की भी आवश्यकता होगी। वह भी आपके साथ लेकर जाना पड़ेगा। उसकी झेरोस्कॉपी उसे फॉर्म के साथ जोड़कर आपको बैंक में सबमिट करना होगा।
अगर आपने अपनी बैंक से एटीएम कार्ड या चेक बुक नहीं लिया है। तो आपको यह दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं होगी। आपको केवल वही दस्तावेज बैंक को जमा करने होंगे। जो बैंक से खाता खुलवाते समय प्राप्त किए थे जैसे पैन कार्ड व आधार कार्ड।
माइनर खाते को कैसे बंद करें ?
अगर आपके पास माइनर खाता है। जो अपने स्कूल के समय में खोला था। अब उसे आपको बंद करना है। आपको क्या करना पड़ेगा उसे माइनर अकाउंट को आप अपग्रेड भी कर सकते हो। और साथ में उसे आप क्लोज भी कर सकते हो। क्या होता है स्टूडेंट के तौर पर हमें माइनर अकाउंट दिया जाता है। और उसे खाते का ज्यादातर उपयोग स्कॉलरशिप के लिए किया जाता है। अगर आपको इस खाते को बंद करना है। तो आपको बैंक के द्वारा एक एप्लीकेशन फॉर्म आपको दिया जाएगा उसको फिल करना है। साथ में आपको आधार कार्ड और पासबुक की ज़ेरोक्स कॉपी जोड़कर फॉर्म को सबमिट बैंक मै सब्मिट कर देना है। और बैंक के द्वारा आपका माइनर खाता बंद कर दिया जाएगा।
बैंक खाता बंद करने का क्या चार्ज है ?
अगर आप आपका बैंक खाता बंद कर रहे हो। या बंद करना चाहते हो। तो आपके मन में प्रश्न आता है। कि बैंक खाता बंद करने के लिए क्या चार्ज लेती है। बैंक अगर आपने दो-चार महीने पहले खाता खोला है। तो आपको बैंक के नियमों के अनुसार 100 से लेकर 500 रु के आसपास चार्ज देना होता है।
यह अलग-अलग बैंकों पर निर्भर करता है। कि बैंक चार्ज कितना चार्ज करती है। लेकिन अगर आपका खाता काफी पुराना है। और आप उसमें लगातार लेनदेन करते आ रहे हो तो उसे स्थिति में आपको खाता बंद करने का कोई शुल्क नहीं देना होगा।
यह भी पढ़ सकते हो : सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी
Bank Account Close Application In Hindi
आवेदन पत्र
सेवा में,
श्रीमान बैंक प्रबंधक महोदय ,
भारतीय स्टेट बैंक [ अपनी शाखा का नाम लिखिए ]
रामपुर मार्ग चंद्रपुर [ अपने गांव शहर का नाम लिखिए ]
विषय : बचत खाता बंद करने हेतु आवेदन ।
महोदय ,
निवेदन यही की मेरा नाम [ आपका पूरा नाम लिखिए ] है [ बैंक शाखा का नाम लिखें ] में मेरा बचत खाता है। जिसका खाता संख्या जिसका खाता नंबर [ खाता नंबर दर्ज करें ] यह है। मैं अपने व्यक्तिगत कर्म से अब इस खाते को इस्तेमाल नहीं करना चाहता हूं।
कि आप मेरा बचत खाता बंद करने की कृपा करें और मेरे खाते की शेष राशि मुझे/नगर या मेरे इस खाते में [ जी खाते में आपको पैसा लेना है वह खाता संख्या लिखिए ] में देने की कृपा करें।
दिनांक : [ आपका नाम]
स्थल : हस्ताक्षर
[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]
यह भी पढ़ सकते हो : सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी
FAQ – Bank Account Close Application In Hindi
बैंक खाता बंद करने के लिए कितना समय लगता है ?
बैंक खाता बंद करने का एप्लीकेशन देने के बाद 24 घंटे से लेकर 48 घंटे के बीच में आपका खाता बंद हो जाता है। लेकिन बैंकिंग सेवा में कोई समस्या आती है। तो एक हफ्ते का भी समय लग सकता है।
खाता बंद होने के बाद उसे खाते का पैसा कैसे मिलेगा ?
अगर आपको लग रहा है कि, खाता बंद होने के बाद में उसे खाते में जमा पैसा हमें किस प्रकार से मिलेगा। तो हम आपको बता दे। आपको बैंक के द्वारा नगद स्वरूप में या आपकी किसी अन्य खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा। या आपको डीडी के तौर पर आपके पत्ते पर डीडी भेजी जाएंगे।
बैंक अकाउंट बंद करने के लिए क्या दस्तावेज जरूरी है ?
एप्लीकेशन फॉर्म , आधार कार्ड जेरॉक्स , पैन कार्ड जेरॉक्स और पासबुक कॉपी।
घर बैठे बैंक खाता बंद कर सकते हैं ?
यह काम आपको आपका जिस ब्रांच में खाता है। उसे ब्रांच में जाकर करना होगा।
बैंक खाता हम ऑनलाइन बंद कर सकते हैं ?
बैंक खाता आप ऑनलाइन भी बंद कर सकते हो बहुत सारी ऐसी बैंक है जो वीडियो कॉल के द्वारा आपकी एप्लीकेशन लेकर आपका खाता बंद कर देते है। लेकिन ज्यादातर बैंक आपका जो एप्लीकेशन है। और फिजिकल के तौर पर जिस भी ब्रांच में आपको खाता है। वहां पर लिया जाता है।
मैं चंद्रकांत घोडके मैं पिछले 10 सालों से यूट्यूब और ब्लागिंग के माध्यम से सरकारी योजना, बैंकिंग, लोन, संबंधित जानकारी देते आ रहा हूं। इसी प्रकार अपने इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी जानकारी दे रहा हूं वह सभी जानकारी अध्ययन करके हम आपको देते हैं।
Sirayah Juillet
Luziano Nace