ATM Application In Hindi । एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ।

ATM Application In Hindi : भारत देश तेज गति से डिजिटल पेमेंट की ओर बढ़ रहा है और हर कोई चाहता है कि अपने पास एटीएम कार्ड हो और वह डिजिटल माध्यम के द्वारा पेमेंट करें। लेकिन कई बार हम खाता तो खोल लेते हैं लेकिन हमें एटीएम कार्ड नहीं मिलता है और कई समय पर ऐसा होता है कि हमारे एटीएम कार्ड गुम हो जाता है और हमें नया एटीएम कार्ड चाहिए होता है।

लेकिन हमें पता नहीं होता है कि इसके लिए आवेदन किस प्रकार से करना है। कहां जाना है तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको विस्तार से बताएंगे की आप नया एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई करना है

देश में कई ऐसी बैंक है जो खाता खोलने के बाद तुरंत आपको एटीएम कार्ड भी देती है लेकिन जो देश की सबसे बड़ी बैंक है एसबीआई वह एटीएम कार्ड तुरंत नहीं देती है। वह खाता खोलने के बाद 15 से लेकर 20 दिन के भीतर में खाताधारक के एड्रेस पर एटीएम कार्ड भेजती है। ऐसी ही अन्य बहुत सारी बैंक है जो तुरंत एटीएम कार्ड नहीं देती है।

ATM Application In Hindi
ATM Application In Hindi

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर आपको एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करना है और आप समझ नहीं पा रहे हो एटीएम कार्ड के लिए आवेदन किस प्रकार से करना है तो हम आपको बता दें अगर आप नेट बैंकिंग उपयोग करते हो तो आप उसके माध्यम से भी एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नहीं तो आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर वहां पर भी आवेदन कर सकते हैं और बैंक के द्वारा 15 से लेकर 20 दिन के भीतर में आपके पते के ऊपर एटीएम कार्ड भेज दिया जाता है।

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज

एटीएम कार्ड के लिए अगर आप ब्रांच में जाकर आवेदन करना चाहते हो तो आपके पास कुछ जरूरी दस्तावेज होनी चाहिए जो इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन फॉर्म
  • आवेदन पत्र

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपका खाता जहा है उस बैंक में हमने बताए हुए दस्तावेज लेकर जाना और अधिकारी के पास जमा कर देना उनके द्वारा आपका एटीएम कार्ड इशू का प्रोसेस किया जाएगा।

यह भी पढ़े : BANK ACCOUNT TRANSFER APPLICATION

ATM Application In Hindi । एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको बैंक मैनेजर को अगर ATM Application In Hindi लिखने की जरूरत पड़ती है तो हमने आपके लिए नीचे में बहुत सारे सैंपल दिए है है उसमें आप अपना नाम अकाउंट नंबर बैंक का नाम बदलकर उसका उपयोग कर सकते हैं।

ATM Application In Hindi Simple -1

एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन पत्र । How to write application for ATM card

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

भारतीय स्टेट बैंक , चंद्रपुर

विषय : एटीएम कार्ड मिलने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम रामगोपाल सिंह है और मैं आपकी बैंक का एक खाताधारक हूं और मुझे पैसे लेनदेन करने के लिए एटीएम कार्ड की आवश्यकता है।

अंत ; में आपसे निवेदन करता हूं कि, आप हमें नए एटीएम कार्ड देने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका ग्राहक

राम गोपाल सिंह

खाता संख्या : 31******85

मोबाइल नंबर : 91******81

यह भी पढ़े : बैंक खाता बंद करने का आवेदन कैसे लिखे हिंदी में

ATM Application In Hindi Simple -2

नये एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन पत्र । How to write application for New ATM card

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

बैंक ऑफ़ इंडिया , रामपुर

विषय : नया एटीएम कार्ड मिलने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम रामचंद्र कुमार है और मैं आपकी बैंक का एक खाताधारक हूं और मुझे पैसे लेनदेन करने के और फोन पे चालू करने के लिए एटीएम कार्ड की आवश्यकता है।

इसलिए आपसे निवेदन करता हूं कि आप हमें नए एटीएम कार्ड देने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका ग्राहक

रामचंद्र कुमार

खाता संख्या : 31******85

मोबाइल नंबर : 91******81

ATM Application In Hindi Simple –3

एटीएम कार्ड ख़राब हो जाने पर एप्लीकेशन। Application in case of ATM card damage

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया , करीमनगर

विषय : एटीएम कार्ड खराब होने नया एटीएम कार्ड मिलने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम रामप्रसाद शाह है और मैं आपकी बैंक का एक खाताधारक हूं और आपके बैंक द्वारा मुझे गए साल में एटीएम कार्ड दिया गया था। लेकिन वह एटीएम कार्ड मेरा खराब हो चुका है इसलिए अब मैं उस एटीएम कार्ड से मैं पैसे नहीं निकल पा रहा हूं।

इसलिए आपसे निवेदन करता हूं कि आप हमें नए एटीएम कार्ड देने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका ग्राहक

रामप्रसाद शाह

खाता संख्या : 89******88

मोबाइल नंबर : 91******41

ATM Application In Hindi Simple –4

खो जाने पर नया एटीएम कार्ड मिलने हेतु आवेदन पत्र / Application form for getting a new ATM card in case of loss

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

भारतीय स्टेट बैंक, शांति नगर

विषय : एटीएम कार्ड खो जाने पर नया एटीएम कार्ड मिलने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम रामलाल यादव है और मैं आपकी बैंक का एक खाताधारक हूं। आपके द्वारा मुझे वक्त कुछ दिन पहले एटीएम कार्ड दिया गया था लेकिन वह एटीएम कार्ड खो गया है और इस कारण मैं एटीएम कार्ड से लेनदेन नहीं कर पा रहा हूं और मुझे अनेक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इसलिए आपसे निवेदन करता हूं कि हमारा पहले का एटीएम कार्ड ब्लॉक करके आप हमें नए एटीएम कार्ड देने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका ग्राहक

रामलाल यादव

खाता संख्या : 42******88

मोबाइल नंबर : 88******41

ATM Application In Hindi Format –1

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

[ बैंक का नाम पता लिखें ]

विषय : एटीएम कार्ड मिलने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम [ आपका नाम लिखे ] है और मैं आपकी बैंक का एक खाताधारक हूं और मुझे पैसे लेनदेन करने के लिए एटीएम कार्ड की आवश्यकता है।

अंत में आपसे निवेदन करता हूं कि आप हमें नए एटीएम कार्ड देने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका ग्राहक

[ आपका नाम लिखे ]

खाता संख्या : [ आपका खाता संख्या लिखे ]

मोबाइल नंबर : [ आपका मोबाईल नं लिखे ]

यह भी पढ़े : BANK APPLICATION IN HINDI | सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी

ATM Application In Hindi Format –2

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक,

[ बैंक का नाम पता लिखें ]

विषय : एटीएम कार्ड खो जाने पर नया एटीएम कार्ड मिलने हेतु आवेदन पत्र।

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा नाम [ आपका नाम लिखे ] है और मैं आपकी बैंक का एक खाताधारक हूं। आपके द्वारा मुझे वक्त कुछ दिन पहले एटीएम कार्ड दिया गया था। लेकिन वह एटीएम कार्ड खो गया है और इस कारण मैं एटीएम का लेनदेन नहीं कर पा रहा हूं और मुझे अनेक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

इसलिए आपसे निवेदन करता हूं कि हमारा पहले का एटीएम कार्ड ब्लॉक करके आप हमें नए एटीएम कार्ड देने का कष्ट करें। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

आपका ग्राहक

[ आपका नाम लिखे ]

खाता संख्या : [ आपका खाता संख्या लिखे ]

मोबाइल नंबर : [ आपका मोबाईल नं लिखे ]

Bank NameDownload Link
SBI ATM Application From PDFClick Here
Union Bank of India ATM Application From PDFClick Here
PNB ATM Application From PDFClick Here
IPPB ATM Application From PDFClick Here
Bank Of Maharashtra ATM Application From PDFClick Here

FAQ : ATM Application In Hindi

नए एटीएम कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

एटीएम कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपनी बैंक शाखा में जाना होगा। वहां पर आपको आवेदन फार्म के साथ आवश्यक दस्तावेज जोड़कर बैंक में जमा करना होता है और बैंक के द्वारा आपका नया एटीएम कार्ड इशू किया जाएगा।

ATM कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें ?

एटीएम कार्ड एप्लीकेशन लिखने के कुछ फॉर्मेट हमने आपको हमारे लेख में उपलब्ध किए हैं। आप इस लिंक पर Click करके आप एटीएम कार्ड एप्लीकेशन फॉर्मेट को देख सकते हैं।

एटीएम कार्ड बंद करने के लिए आवेदन कैसे लिखें ?

अगर आपका एटीएम कार्ड किस कारण बंद हो चुका है या खो गया है और आप अपना एटीएम कार्ड बंद करना चाहते हो तो आप अपने नजदीक की बैंक शाखा हो जाकर उस एटीएम कार्ड को बंद कर सकते हो । या आप बैंक के कस्टमर केयर को कॉल करके भी अपने एटीएम कार्ड को बंद कर सकते हैं।

आवेदन करने के बाद एटीएम कार्ड कब मिलता है ?

आवेदन करने के बाद बैंक के द्वारा आपका एटीएम कार्ड आपके पेट पर 15 या 20 दिनों के भीतर में भेजा जाता है।

Leave a Comment