Bank Account Transfer Application In Hindi : जीवन में नौकरी करने के लिए या किसी अन्य कारन किसी दूसरे शहर मेंजाते हैं। तभी बैंक संबंधित काम करने के लिए जैसे, उदाहरण के तौर पर बैंक खाते की केवाईसी, बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करना , या कुछ जरूरी अपडेट अगर हमें करना हो। तो हमें जहां पर हमारा खाता है उस ब्रांच में जाना पड़ता है। लेकिन हम तो उस ब्रांच से दूर होने के कारण उस ब्रांच में नहीं जा पाते हैं। और तभी हमें परेशानी का सामना करना पड़ता है।
और इसी कारण बहुत सारे लोग अपने खाते को नए स्थान पर ट्रांसफर कर लेते हैं। जिस शहर में वह नौकरी कर रहे है। लेकिन लोगों के पास जानकारी नहीं होती है कि बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन किस प्रकार से लिखा जाता है। इसलिए हमने आपके लिए नीचे में आसान एप्लीकेशन फॉर्म के फॉर्मेट उपलब्ध किए हैं। जिसमें आप अपना नाम और कुछ जरूर जानकारी बदलकर उसे फॉर्मेट का उपयोग कर सकते हो। तो आईए जानते हम उसे फॉर्मेट के बारे में।
Table of Contents
बैंक अकाउंट ट्रांसफर क्यों किया जाता है ?
बैंक अकाउंट ट्रांसफर क्यों किया जाता है ऐसी कुछ जरूरी जानकारी इस प्रकार है।
- अगर आपका बैंक ब्रांच आपके शहर से बहुत दूर है। तो आप अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में अपना खाता ट्रांसफर करवा कर ले सकते हो।
- नौकरी की कारण किसी दूसरे शहर में स्थानांतरित होने के कारण भी अपने बैंक अकाउंट को ट्रांसफर किया जा सकता है।
Account Transfer Application लिखने के लिए महत्वपूर्ण बातें
- बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखने वक्त आप हिंदी या इंग्लिश भाषा का उपयोग कर सकते हो।
- अगर आपको हिंदी या इंग्लिश लिखने नहीं आती है। तो आप राज्य के भाषा के अनुसार लिख सकते हो।
- आपको जिस भी ब्रांच में आपका खाता ट्रांसफर करना है। उस ब्रांच का पता और आईएफएससी कोड जरूर लिखिए
- आपको एप्लीकेशन फॉर्म में अकाउंट ट्रांसफर करने का कारण लिखना होगा।
- आपको बैंक अकाउंट ट्रांसफर करते वक्त कुछ जरूरी दस्तावेज भी बैंक में देना होगा
- एप्लीकेशन फॉर्म में आपका पूरा नाम, पत्ता, अकाउंट नंबर, मोबाइल नंबर अवश्य लिखें।
यह भी पढ़े : BANK APPLICATION IN HINDI | सभी बैंक के एप्लीकेशन हिंदी
बैंक Account Transfer करने के लिए जरूरी दस्तावेज
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करते वक्त आपको एप्लीकेशन फार्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज भी बैंक में जमा करना होता है। जो इस प्रकार है।
- बैंक पासबुक
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- एप्लीकेशन फॉर्म
- पासपोर्ट साइज फोटो
बैंक खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र -1 (Account Transfer Application In Hindi )
Simple -1 Account Transfer Application In Hindi
सेवा में,
शाखा प्रबंधक ,
भारतीय स्टेट बैंक
ताडोबा रोड चंद्रपुर,
महाराष्ट्र – 442908
विषय : बैंक खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि, मेरा नाम रामकृष्ण प्रसाद है .मैं आपके भारतीय स्टेट बैंक ताडोबा रोड चंद्रपुर शाखा का एक खाताधारक हूं । जिसमें मेरा खाता संख्या 31********12 है। पत्र लिखने के कारण इस प्रकार है कि, मेरा निवास स्थान दूसरी जगह शिफ्ट हो चुका है और मैं वहां के नजदीकी बैंक शाखा में अपना खाता ट्रांसफर करना चाहता हूं।
अंत : आपसे अनुरोध है कि, मेरा खाता रामपुर रोड नांदेड़ की बैंक शाखा में ट्रांसफर किया जाए ताकि मैं अपने बैंक के संबंधित कार्य आसानी से कर सकूं। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
भवदीय
हस्ताक्षर
नाम : रामकृष्ण प्रसाद
मोबाइल नंबर : 91******12
बैंक खाता संख्या : 31********12
यह भी पढ़े : PMEGP LOAN YOJANA 2024 : 50 लाख तक लोन ( 35% SUBSIDY ) ऐसे करे ONLINE APPLY
बैंक खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र – 2 (Account Transfer Application In Hindi )
Simple -2 Account Transfer Application In Hindi
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक,
[ आपके बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का पत्ता ]
विषय : बैंक खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मेरा [ आपका नाम ] है। मैं आपके भारतीय स्टेट बैंक ताडोबा रोड चंद्रपुर शाखा का एक खाताधारक हूं। जिसमें मेरा खाता संख्या [ खाता संख्या लिखे ] है। पत्र लिखने के कारण इस प्रकार है कि, मेरा निवास स्थान दूसरी जगह शिफ्ट हो चुका है। और मैं वहां के नजदीकी बैंक शाखा में अपना खाता ट्रांसफर करना चाहता हूं।
अंत : आपसे अनुरोध है कि, मेरा खाता [ जिस ब्रांच मैं खाता ट्रांसफर उस शाखा पत्ता ] की बैंक शाखा में ट्रांसफर किया जाए ताकि मैं अपने बैंक के संबंधित कार्य आसानी से कर सकूं। इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
भवदीय
हस्ताक्षर
नाम :
मोबाइल नंबर :
बैंक खाता संख्या :
यह भी पढ़े : बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ? | BANK STATEMENT APPLICATION IN HINDI
Account Transfer Application In Hindi PDF
बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म की जरूरत होगी। इसके लिए हम आपको नीचे में Bank Account Transfer Application Form PDF उपलब्ध किये है। जिससे आप आसानी से डाउनलोड करके उसका उपयोग कर सकते हो।
File Name | Bank Account Transfer Application Form PDF |
Size | 45kk |
Download | Click Here |
FAQ- Account Transfer Application In Hindi
खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें?
खाता ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आप हिंदी या इंग्लिश में लिख सकते हो आपको एप्लीकेशन फॉर्म में आपका नाम, आपका पता, और जिस ब्रांच में आपको खाता ट्रांसफर करना उस ब्रांच का नाम और आईएफएससी कोड लिखना होगा और आपको अपने ब्रांच में जाकर एप्लीकेशन फॉर्म को जमा करना होगा। बैंक के द्वारा आपका खाता एक से 7 दिनों के भीतर में ट्रांसफर किया जाएगा।
बैंक ट्रांसफर कैसे करते हैं?
बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए आपको आपका खाता जिस भी ब्रांच में उसे ब्रांच में जाना होगा। वहां पर आपको आवेदन फार्म के साथ कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे और बैंक के द्वारा आपका खाता 1 से 7 दिनों के भीतर में ट्रांसफर किया जाएगा।
एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर कैसे करें?
आपको अगर एक बैंक से दूसरे बैंक में खाता ट्रांसफर करना है तो आपको जिस बैंक ब्रांच में आपका खाता है। उस बैंक ब्रांच में जाना पड़ेगा और वहां पर आपको आवेदन फॉर्म और जरूरी दस्तावेज जमा करने होंगे और बैंक के द्वारा आपका खाता ट्रांसफर किया जाएगा।