Bank Statement Application In Hindi ,बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

Bank Statement Application In Hindi : नमस्कार दोस्तों स्वागत है। आप सभी का हमारे इंडिया स्माल बैंकर हिंदी ब्लॉग में। दोस्तों आज हम बात करने जा रहे हैं। Bank Statement के लिए किस प्रकार से एप्लीकेशन किया जाता है। जैसे कि आप सभी को मालूम है बहुत सारे कामों के लिए हमें Bank Statement की आवश्यकता होती है। दोस्तों हम आज आसान भाषा में Bank Statement के लिए आवेदन किस प्रकार से लिखा जाता है। हम आगे में आपको बताएंगे। ताकि आपको जल्द से जल्द बैंक के द्वारा Bank Statement दिया जाए और आसानी हो बैंक स्टेटमेंट लेने में।

Bank Statement क्या है ?

Bank Statement Application In Hindi : दोस्तों सबसे पहले हम बात करते हैं बैंक अकाउंट स्टेटमेंट क्या होता है। देखिए दोस्तों जो हम हमारे खाते में जो लेनदेन करते जैसे पैसा जमा करना हो। पैसा निकालना हो। पैसा किसी को भेजना हो। जो बैंक की चार्ज होते हैं उसकी डिटेल। जैसे कि बैंकिंग के जो भी ट्रांजैक्शन होते हैं।आपके खाते मै उनका सारा विवरण। उसे ही आसान भाषा में Bank Statement कहा जाता है। जिससे हम बैंक में जाकर या नेट बैंकिंग से निकालकर हम समझ सकते हैं। देख सकते हैं कि हमारा पैसा हमारे खाते में कितना है। और पूरे साल में या 6 महीने में या 1 महीने में हमने क्या-क्या किया है। वह सारा विवरण उसे ही Bank Statement कहा जाता है।

Bank Statement के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?

सबसे पहले हम बचत खाते का Bank Statement निकालने के लिए एप्लीकेशन किस प्रकार से लिखा जाता है वह हम जानेंगे। उसके बाद में चालू खाते का Bank Statement निकालने के लिए एप्लीकेशन किस प्रकार से लिखा जाता है वह भी जानेंगे।

बचत खाते का Bank Statement निकालने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

आवेदन

सेवा में ,
श्रीमान , शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का नाम व पता]

विषय : बचत खाते के विवरण [ Bank Statement ] हेतु ।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि, मेरा नाम …………………….. [ अपना पूरा नाम लिखिए ] है। आपकी बैंक शाखा में मेरा बचत खाता है। मेरा बचत खाते का खाता संख्या …………… [ खाता संख्या लिखिए ] यह है। मुझे अपना इनकम टैक्स भरना है। जिसके लिए मुझे खाते के बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है।

आपसे निवेदन है कि मार्च 2020 से 2021 का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने का कष्ट करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

दिनांक : [ आपका नाम ]
हस्ताक्षर
[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]

चालू खाते का Bank Statement निकालने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

आवेदन

सेवा में ,
श्रीमान , शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का नाम व पता]

विषय : चालू खाते के विवरण [ Bank Statement ] हेतु ।

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि, मेरा नाम …………………….. [ अपना पूरा नाम लिखिए ] है। आपकी बैंक शाखा में मेरा चालू खाता है। मेरा चालू खाते का खाता संख्या …………… [ खाता संख्या लिखिए ] यह है। मुझे अपना इनकम टैक्स भरना है। जिसके लिए मुझे खाते के बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है।

आपसे निवेदन है कि मार्च 2020 से 2021 का बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने का कष्ट करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

दिनांक : [ आपका नाम ]
हस्ताक्षर
[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]

FAQ

बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें ?

बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए आप नेट बैंकिंग का भी उपयोग कर सकते हैं या आपके नजदीकी बैंक शाखा में जाकर भी बैंक स्टेटमेंट प्राप्त सकते हैं

ऑनलाइन बैंक स्टेटमेंट कैसे प्राप्त करें ?

आप अपना बैंक स्टेटमेंट ऑनलाइन भी प्राप्त कर सकते। हो जैसे मोबाइल बैंकिंग के द्वारा या नेट बैंकिंग के द्वारा भी।

क्या बैंक स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए कुछ चार्ज लिए जाते हैं ?

यह अलग-अलग बैंकों के ऊपर निर्भर करता है। कुछ बैंक ऐसी होती है जो बैंक स्टेटमेंट प्रदान करने के लिए कोई चार्ज नहीं लेती है। लेकिन कुछ बैंक होती है जो अपने हिसाब से बैंकों के नियमों के अनुसार और चार्ज लेती है ग्राहकों के द्वारा।

बैंक स्टेटमेंट कितने दिनों में प्राप्त कर सकते हैं ?

यह अलग-अलग बैंकों के ऊपर निर्भर करता है।ज्यादातर बैंक बैंक स्टेटमेंट तुरंत देता है। लेकिन कुछ बैंक ऐसी भी है जो बैंक स्टेटमेंट देने के लिए एक-दो दिन का समय ले सकती है।

1 thought on “Bank Statement Application In Hindi ,बैंक स्टेटमेंट के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे ?”

Leave a Comment