Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi । बैंक में मोबाइल नंबर चेंज करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखे।

Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi : आज हम आपको बताने वाले हैं बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर किस प्रकार से बदला जाता है। और उसके लिए आपको Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi किस प्रकार से लिखा जाता है। यह सब आपको इस लेख के माध्यम से बताने वाला हूं। जिससे आपको आसानी होगी आपकी बैंक अकाउंट का मोबाइल नंबर बदलने में।

Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi

Mobile Number Change Application In Hindi
Mobile Number Change Application In Hindi

बैंक खाते में मोबाइल नंबर रजिस्टर होना काफी महत्वपूर्ण होता है। अपने खाते से होने वाले लेनदेन की जानकारी हासिल कर सकते हो। साथी आप इंटरनेट बैंकिंग और अन्य प्रकार के ओटीपी संबंधित कामों को भी मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य होता है।

अगर आप भी बैंक मैं अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हो तो। यह लेख आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होगा। Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi कई फॉरमैट हमने आपके लिए नीचे दिए हैं।

हमने जो आपके लिए नीचे में सैंपल दिए हैं उसमें आपको आपका नाम, आपका मोबाइल नंबर आपका खाता संख्या और बैंक का नाम ऐसी जरूरी जानकारी आपको बदलना होगा।

SBI Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi

Sample – 1

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक ,

भारतीय स्टेट बैंक,

राजुरा, चंद्रपुर, महाराष्ट्र

विषय : मोबाइल नंबर बदलने हेतु।

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं रामकुमार राठौर आपके बैंक का खाताधारक हूं। खाता संख्या 11*******41 है। इस खाते से लिंक मोबाइल नंबर 1 महीने पहले खो गया है। इस नंबर को मैंने रिकवरी करने का बहुत प्रयास किया। लेकिन हो नहीं पाया। अब मुझे बैंक में होने वाले लेनदेन की नोटिफिकेशन नहीं मिल पाती है। इसलिए मैं इस मोबाइल नंबर को हटाकर नया मोबाइल नंबर लिंक करना चाहता हूं।

श्रीमान जी आपसे अनुरोध है कि हमारे अकाउंट से नया मोबाइल नंबर जोड़ने का कष्ट करें मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक : 05-01-2024 हस्ताक्षर

आपका खाताधारक

नाम : रामकुमार राठौर

खाता संख्या : 11*******41

मोबाइल नंबर : 91******85

BOI Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi

Sample – 2

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक ,

बैंक ऑफ़ इंडिया ,

गढ़चंदूर, चंद्रपुर, महाराष्ट्र

विषय : मोबाइल नंबर बदलने हेतु

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं रामप्रसाद यादव आपके बैंक का खाताधारक हूं। खाता संख्या 14*******41 है इस खाते से लिंक मोबाइल नंबर 2 महीने पहले खो गया है। अब मुझे बैंक में होने वाले लेनदेन की नोटिफिकेशन नहीं मिल पाती है। इसलिए मैं इस मोबाइल नंबर को हटाकर नया मोबाइल नंबर लिंक करना चाहता हूं।

श्रीमान जी आपसे अनुरोध है कि हमारे अकाउंट से नया मोबाइल नंबर जोड़ने का कष्ट करें मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक : 01-01-2024 हस्ताक्षर

आपका खाताधारक

नाम : रामप्रसाद यादव

खाता संख्या : 14*******41

मोबाइल नंबर : 91******86

यह भी पढ़े।

  1. APPLICATION FORMAT IN HINDI : सभी एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखा जाता है ?
  2. APPLICATION FOR SICK LEAVE ( बीमारी की अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र )

PNB Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi

Sample – 3

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक ,

पंजाब नेशनल बैंक ,

यवतमाल, महाराष्ट्र

विषय : मोबाइल नंबर बदलने हेतु

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं राजेंद्र यादव आपके बैंक का खाताधारक हूं। खाता संख्या 14*******41 है। इस खाते से लिंक मोबाइल बंद हो गया है । अब मुझे बैंक में होने वाले लेनदेन की नोटिफिकेशन नहीं मिल पाती है। इसलिए मैं इस मोबाइल नंबर को हटाकर नया मोबाइल नंबर लिंक करना चाहता हूं।

श्रीमान जी आपसे अनुरोध है कि हमारे खाते से नया मोबाइल नंबर जोड़ने का कष्ट करें। मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक : 05-01-2024 हस्ताक्षर

आपका खाताधारक

नाम : राजेंद्र यादव

खाता संख्या : 58 ******58

मोबाइल नंबर : 91******88

Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi

Sample – 4

सेवा में ,

श्रीमान शाखा प्रबंधक ,

[ बैंक का नाम लिखे],

[ बैंक का पता लिखे ]

विषय : मोबाइल नंबर बदलने हेतु

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं [ आपका नाम लिखे ] आपके बैंक का खाताधारक हूं। खाता संख्या [ खाता संख्या लिखे ] है। इस खाते से लिंक मोबाइल बंद हो गया है । अब मुझे बैंक में होने वाले लेनदेन की नोटिफिकेशन नहीं मिल पाती है। इसलिए मैं इस मोबाइल नंबर को हटाकर नया मोबाइल नंबर लिंक करना चाहता हूं।

श्रीमान जी आपसे अनुरोध है कि हमारे अकाउंट से नया मोबाइल जल्द से जल्द नंबर जोड़ने का कष्ट करें। मैं आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

दिनांक : 01-01-2024 हस्ताक्षर

आपका खाताधारक

नाम :

खाता संख्या :

मोबाइल नंबर :

Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi जरूरी दस्तावेज ?

मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको जरूरी दस्तावेज भी देनी पड़ेंगे जो इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi PDF

Sr No.NameDownload Links
1.Punjab National Bank Mobile Number Change Application Form PDF Click
2.Bank of Baroda Mobile Number Change Application Form PDFClick
3.State Bank Of India Mobile Number Change Application Form PDFClick
4.Axis Bank Mobile Number Change Application Form PDFClick

यह भी पढ़े।

  1. APPLICATION FORMAT IN HINDI : सभी एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखा जाता है ?
  2. APPLICATION FOR SICK LEAVE ( बीमारी की अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र )

FAQ- Bank Me Mobile Number Change Application In Hindi

बैंक खाते को में मोबाइल नंबर कितने दिन में अपडेट होता है ?

बैंक खाते को मोबाइल नंबर एक दिन की भीतर हो जाता है। लेकिन कभी-कभार बैंक एक-दो दिन का समय लगा सकती है।

बैंक खाते को मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज देने होंगे?

आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ आधार कार्ड और पासबुक की जरूरत कॉपी देना होगा

Leave a Comment