Bank Application in Hindi : आपका भी बैंक में खाता होगा। जब हम कभी बैंक में जाते हैं कुछ महत्वपूर्ण कामों के लिए और बैंक के द्वारा आपको Bank Application लिखने को कहा जाता है। क्या होता है बैंक बैंक एप्लीकेशन लिखने में हमें परेशानी होती है। जैसे तैसे हमको Bank Application in Hindi लिख लेते हैं।
लेकिन इसमें क्या होता है बैंक अधिकारी को आपने लिखा हुआ बैंक एप्लीकेशन समझने में दिक्कत हो जाती है। इसलिए हमें Bank Application किस प्रकार से लिखना है। इसकी जानकारी होना हमारे लिए आवश्यक है। बैंक एप्लीकेशन लिखते वक्त आपको कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए और एक अच्छी फॉर्मेट में अपने नाम का बैंक एप्लीकेशन लिखना आना चाहिए।
अपने देश में विभिन्न बैंक है। और जिसमें अपने बैंक खाते हैं। बैंक से पैसा निकालना हो या पैसा जमा करना हो। बैंक में बहुत सारे ऐसे कार्य होते हैं। जिस कारन बैंक अधिकारी के द्वारा Bank Application in Hindi लिखने को कहा जाता है।
Bank Application in Hindi लिखते समय आपको सबसे पहले सभी आवश्यक जानकारी देना होगा। जैसे उदाहरण के तौर पर आपका पूरा नाम , आपका बैंक खाता नंबर , आपका मोबाइल नंबर, आपका पता और साथ में जिसके लिए आप Bank Application in Hindi लिख रहे है उसकी जानकारी देना होगा।
हम आपको इस लेख में सभी विभिन्न बैंकों का बैंक एप्लीकेशन किस प्रकार लिखा जाता विस्तार से बताएंगे।
Table of Contents
नया खाता खोलने के लिए Bank Application IN HINDI कैसे लिखे ?
अगर आप बैंक में खाता खोलना चाहते हो। तो हमने आपको नीचे में जो बतायाया है। उस फॉर्मेट में आप Bank Application in Hindi लिख सकते हो।
Bank Application IN HINDI
आवेदन
सेवा में ,
श्रीमान , शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का नाम व पता]
विषय :- बैंक खाता खोलने हेतु आवेदन।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , मेरा नाम [ आपका नाम ] हमें बचत खाता / चालू खाता खुलवाना है। बैंक के द्वारा जो विभिन्न सेवाएं दी जाती है। उसका मैं लाभ ले सकूं। हमने नया खाता खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज जोड़े है। आपसे निवेदन है कि आप हमारा जल्द से जल्द खाता खुलवा ने का कष्ट करे। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक : [ आपका नाम]
हस्ताक्षर
[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]
एटीएम कार्ड बंद करने के लिए Bank Application IN HINDI कैसे लिखे ?
एटीएम कार्ड बंद करने के लिए Bank Application कैसे लिखे। तो हमने आपको नीचे में जो बतायाया है उस फॉर्मेट का आप उपयोग कर सकते हैं।
आवेदन
सेवा में ,
श्रीमान , शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का नाम व पता]
विषय :- एटीएम कार्ड बंद करने हेतु आवेदन।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , मेरा नाम [ आपका नाम ] में एक आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या [ खाता नंबर यहां पर दर्ज ] मुझे बैंक के द्वारा एटीएम कार्ड दिया गया था। लेकिन मुझे कुछ कारणों के कारण एटीएम कार्ड बंद करना पड़ रहा है।
आपसे निवेदन है की , मेरा बैंक के द्वारा जारी किया गया एटीएम कार्ड जल्द से जल्द बंद करने का कष्ट करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा
धन्यवाद
दिनांक : [ आपका नाम]
हस्ताक्षर
[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]
गलत बैंक में पैसा जाने के बाद Bank Application IN HINDI कैसे लिखे।
आवेदन
सेवा में ,
श्रीमान , शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का नाम व पता]
विषय :- गलत खाते में गया हुआ पैसा वापस मिलने हेतु आवेदन।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , मेरा नाम [ आपका नाम ] में एक आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या [ खाता नंबर यहां पर दर्ज ] गलती से मैंने किसी और के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए हैं।
गलत खाता संख्या है जिस पर आपने पैसा ट्रांसफर किया उसका पूरा विवरण।
[ बैंक का नाम ]
[ खाता संख्या ]
[ तारीख ]
[ ट्रांजैक्शन नं ]
आपसे निवेदन है कि , आप इन पैसे को वापस मेरे बैंक खाते में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को पूरा करें। और मेरा पैसा जल्द से जल्द मेरे खाते में ट्रांसफरकरने का कष्ट करे। इसके लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा
धन्यवाद
दिनांक : [ आपका नाम]
हस्ताक्षर
[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]
बैंक खाते में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए Bank Application IN HINDI कैसे लिखे।
आवेदन
सेवा में ,
श्रीमान , शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का नाम व पता]
विषय :- मोबाइल नंबर खाते से जोड़ने हेतु आवेदन।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , मेरा नाम [ आपका नाम ] में एक आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या [ खाता नंबर यहां पर दर्ज ] मुझे अपने बैंक खाते के साथ मोबाइल नंबर जोड़ना है।और मोबाइल के माध्यम से जो भी बैंकिंग की सुविधा होती है उसका में लाभ ले सकूं।
आपसे निवेदन है कि , मेरे बैंक खाते से मेरा मोबाइल नंबर जल्द से जल्द जोड़ने का कष्ट करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक : [ आपका नाम]
हस्ताक्षर
[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]
बैंक अकाउंट दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने के लिए बैंक Bank Application कैसे लिखे।
आवेदन
सेवा में ,
श्रीमान , शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का नाम व पता]
विषय :- बैंक अकाउंट अन्य शाखा में ट्रांसफर करने हेतु आवेदन।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , मेरा नाम [ आपका नाम ] में एक आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या [ खाता नंबर यहां पर दर्ज ] लेकिन कुछ कारणों के कारण मैं किसी और जगह शिफ्ट हुआ हु। इसी कारण मुझे इसलिए मेरा खाता [ बैंक शाखा पता व् आईएफएससी कोड ]
आपसे निवेदन है कि , मैंने जो आपको नई शाखा के बारे में बताएं है उस शाखा में मेरा खाता ट्रांसफर करने का कष्ट करें । मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक : [ आपका नाम]
हस्ताक्षर
[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]
बैंक पासबुक खो जाने पर Bank Application कैसे लिखें ?
आवेदन
सेवा में ,
श्रीमान , शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का नाम व पता]
विषय :- पासबुक के नाम का सुधार करने हेतु आवेदन।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , मेरा नाम [ आपका नाम ] में एक आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या [ खाता नंबर यहां पर दर्ज ] लेकिन कुछ कारणों के कारण मेरा पासबुक खो गया है ।
आपसे निवेदन है कि , हमें दुय्यम पासबुक प्रिंट करके देने का कष्ट करें । मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक : [ आपका नाम]
हस्ताक्षर
[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]
बैंक खाते का नाम बदलने के लिए Bank Application कैसे लिखें ?
आवेदन
सेवा में ,
श्रीमान , शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का नाम व पता]
विषय :- पासबुक के नाम में बदलाव करने हेतु आवेदन ।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , मेरा नाम [ आपका नाम ] में एक आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या [ खाता नंबर यहां पर दर्ज ] मेरा जो बैंक पासबुक नाम है। उस नाम मै हमें बदलाव करना है। आधार कार्डपे जो नाम है वह ना मुझे मेरे बैंक पासबुक पर चाहिए।
आपसे निवेदन है कि , पासबुक के नाम में बदलाव करके देने का कष्ट करें । मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक : [ आपका नाम]
हस्ताक्षर
[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]
cheque book issue करने के लिए बैंक एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
आवेदन
सेवा में ,
श्रीमान , शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का नाम व पता]
विषय :- चेक बुक मिलने हेतु आवेदन ।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , मेरा नाम [ आपका नाम ] में एक आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या [ खाता नंबर यहां पर दर्ज ] और मुझे अधिक पैसे का लेनदेन करने के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए आपसे एक निवेदन है। हमारे बैंक खाते के लिए एक Cheque Book issue करें जिससे मुझे अधिक पैसे का लेनदेन करने के लिए समस्या का सामना ना करना पड़े।
आपसे निवेदन है कि , मेरे खाते के लिए एक Cheque Book issue करने का कष्ट करें । मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक : [ आपका नाम]
हस्ताक्षर
[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]
एटीएम कार्ड के लिए Bank Application कैसे करें ?
आवेदन
सेवा में ,
श्रीमान , शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का नाम व पता]
विषय :- नया एटीएम कार्ड मिलने हेतु आवेदन ।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , मेरा नाम [ आपका नाम ] में एक आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या [ खाता नंबर यहां पर दर्ज ] मेरे पास आपके बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है। मुझे पैसे का लेन देन करने के लिए और एटीएम कार्ड का लाभ लेने के लिए मुझे एटीएम कार्ड की आवश्यकता है।
आपसे निवेदन है कि , हमें हमारे खाते का एक एटीएम कार्ड प्रदान करने का कष्ट करें । मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक : [ आपका नाम]
हस्ताक्षर
[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]
यह भी पढ़े : आधार कार्ड से ₹50000 तक तुरंत लोन
बैंक स्टेटमेंट के लिए आवेदन कैसे करें ?
आवेदन
सेवा में ,
श्रीमान , शाखा प्रबंधक
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक शाखा का नाम व पता]
विषय :- बैंक स्टेटमेंट मिलने हेतु आवेदन ।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , मेरा नाम [ आपका नाम ] में एक आपके बैंक का खाताधारक हूं। मेरा खाता संख्या [ खाता नंबर यहां पर दर्ज ] इस प्रकार है। मुझे 18 मार्च 2022 से 17 मार्च 2023 तक बैंक स्टेटमेंट की आवश्यकता है ।
आपसे निवेदन है कि, हमें हमारे खाते का बैंक स्टेटमेंट का कष्ट करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक : [ आपका नाम]
हस्ताक्षर
[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]
Bank Application in Hindi PDF Download
Name | Bank Application in Hindi PDF |
Size | 18.6kb |
Download Link | Click Here |
यह भी पढ़े :टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे ? TC APPLICATION IN HINDI
आज हमने आपको बताया भारत के किसी भी बैंक का एप्लीकेशन फॉर्म किस प्रकार से लिखा जाता है। और हमने इस लेख में बहुत सारे एप्लीकेशन फॉरमैट भी आपको हमने दी है। हम आशा करते हैं ये सारे फार्मेट आपको आने वाले समय में उपयोग जरूर आएंगे।
FAQ- Bank Application in Hindi
बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखी जाते हैं ?
यदि आपको अपने बैंक में किसी कारण एप्लीकेशन फॉर्म लिखने की जरूरत पड़ती है तो हमारे लिए विस्तार से बताएं कि बैंक एपिसोड किस प्रकार से लिखना है
पैसे वापस अपने खाते में लेने के लिए बैंक से एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
अगर आपने अपने पैसे किसी गलत बैंक खाते में ट्रांसफर किए हैं और आप सोच रहे हो कि हां वह पैसा किस प्रकार से हमारे खाते में वापस ले सकते हैं और उसके लिए आपको किस प्रकार से बैंक एप्लीकेशन फॉर्म लिखना है पूरा फॉर्मेट हमने आपको इस लेख में हमने दिया है उसका उपयोग कर सकते हैं
बैंक खाता बंद करने के लिए क्या करें ?
अगर आपको कुछ कारणों के कारण आपका बैंक खाता बंद करना है। तो आपको सबसे पहले जिस बैंक शाखा में आपका खाता है। उस बैंक के शाखा जाना होगा। जाने के बाद आपको बैंक एप्लीकेशन लिखना पड़ेगा हमने आपको इस लेख में विस्तार से ऊपर में बताएं उसका उपयोग कर सकते हो।
बैंक एप्लीकेशन कैसे लिखें हिंदी में या इंग्लिश में
भारत के किसी भी बैंक में अगर आपको बैंक एप्लीकेशन करना है। तो आपको जो भी भाषा आसान लगती है चाहे वह हिंदी हो या इंग्लिश दोनों भाषा के द्वारा भी आप एक्टिवेशन लिख सकते हो.
Sir, mera bank ka passbook gum ho gya hai uske bare me application likha chah rhe hai ki naya mil jaye…
Thanks