State Bank of India Mudra Loan Online Apply 2024 (10 लाख तक मुद्रा लोन )


State Bank of India Mudra Loan Online Apply 2023 : अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए या कोई छोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए सरकार द्वारा मुद्रा लोन दिया जाता है। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के नाम से जाना जाता है। इसमें 10 लाख रुपये तक लोन दिया जाता है। ताकि कोई भी लघु उद्योग शुरू कर सके या फिर अपने व्यापार को और आगे बढ़ा सके. क्या आप भी मुद्रा लोन लेना चाहते हैं? यदि हां, तो आपको पहले इस लोन के बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए. ताकि जब आप मुद्रा लोन के लिए अप्लाई करें तो पूरी तैयारी के साथ करें.

भारतीय स्टेट बैंक मुद्रा ऋण की विशेषताएं। State Bank of India Mudra Loan Features.

Type of Loan FacilityWorking Capital and Term Loan
PurposeBusiness purpose, capacity expansion, modernization
Maximum loan amountMaximum loan amount: Upto Rs 10 lacs
Loans upto Rs.50,000 are categorised as SHISHU
Loans from Rs.50,001 to Rs.500,000 are categorised as KISHORE
Loans from Rs.500,001/- to Rs.10,00,000/- are categorised as TARUN
Margin (%)Upto Rs. 50,000/- Nil
Rs. 50,001 to Rs. 10 lacs: 10%
Repayment PeriodWC/TL: in 3 – 5 yrs including a moratorium of upto 6 months depending on the activity/ income generation.
Review of WC/TL to be done annually.
Processing FeeNil for Shishu and Kishore to MSE Units
For Tarun: 0.50%(plus applicable tax) of Loan amount
Eligibility CriteriaExisting & New units
State Bank of India Mudra Loan Interest Rate8.05% to 10.5%

कौन आवेदन कर कर सकता है मुद्रा लोन के लिए ?

भारत का कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 18 से 60 तक है जिन्हे नया व्यापर खड़ा करना है, या अपने व्यापर को बढ़ाना है ,ओ सभी रु.50,000 से रु.10,00,000 तक लोन लेने के लिए आसानी से आवेदन कर है।

मुद्रा लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

अगर आपको मुद्रा लोन के लिए आवेदन करना है, तो आपका सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए अगर अपने किस अन्य बैंक से लोन लिया है और आपने समय पर उस लोन को भरा है, तो आपका सिबिल स्कोर ठीक रहेगा। अगर आपने लोन को समय पे भरा नहीं तो अपका सिबिल स्कोर कम रहेगा।आपका सिबिल स्कोर कम से कम 700+ के उपर होना चाहिए।

SBI मुद्रा लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पासबुक व बैंकिंग विवरण
  • उद्योग आधार व दूकान की स्थापना का प्रमाण पत्र
  • बिजली के बिल
  • दूकान की स्थापना का प्रमाण पत्र
  • पास फोटो
  • संपत्ति और देनदारियां विवरण
  • Quotation
  • प्रोजेक्ट रिपोर्ट
  • प्रधान मंत्री मुद्रा योजना का आवेदन फ्रॉम

मुद्रा लोन के लिए कैसे अप्लाई करें ?

मुद्रा लोन के लिए आवेदन करने के दो प्रकार है, आप State Bank of India Mudra Loan Online Apply भी कर सकते और State Bank of India Mudra Loan offline भी Apply कर सकते है, हम दोनों प्रक्रिया को आगे मै विस्तार से जानेगे।

State Bank of India Mudra Loan Online Apply कैसे करे?

अगर आपको State Bank of India Mudra Loan Online Apply करना है तो आपको बैंक के अधिकृत स्थल SBI e Mudra पर जाना होगा। वहासे आपको ऑनलाइन आवेदन करना है। आपके आधार कार्ड को मोबाईल नंबर जुड़ा होना चाहिए और खाता संख्या यव अन्य जानकारी आपको देना पड़ेगा और रु.50,000 तक लोन सीधा आपके खाते मै ले सकते है। अगर आपको ऑनलाइन मुद्रा लोन नहीं मिलता है तोआपको आपके नजदीकी भारतीय स्टेट बैंक शाखा मै जाना होगा।

SBI e Mudra Online Apply Link : Apply Now

State Bank of India Mudra Loan offline Apply कैसे करे?

आपको उपर बताये गए सभी दस्तावेज तैयार करना है। और आपके आसपास State Bank of India शाखा होंगी उस शाखा मै जाना है। उस शाखा के बैंक मैनेजर साहब से विस्तार से बातचीत करना है। अपने व्यवसाय के बारे बताना है। सभी दस्तावेज बैंक मै जमा करना है। बैंक मैनेजर आपके सभी दस्तावेज चेक करेगे। चेक करने के बाद बैंक मैनेजर साहब द्वारा आपके व्यवसाय स्थल को निरीक्षण करेंगे। बैंक मैनेजर साहब को लगे की हा ये ग्राहक ठीक है। तो बैंक द्वारा लगभग 10 से 15 दिन के समय मै आपका Loan Approval किया जायेगा। इस प्रकार आप रु.50,000 से रु.10,00,000 तक लोन आसानी ले सकते है।

State Bank of India Mudra Loan आवेदन फ्रॉम कहा मिलेगा ?

आपको OFLINE आवेदन करना है तो आपको प्रधान मंत्री मुद्रा योजना का आवेदन फ्रॉम होना अनिवार्य है। इसलिए हमने आपके लिए निचे डाउनलोड लिंक दिया है वहा आप State Bank of India Mudra Loan Application From download कर सकते है।

State Bank of India Mudra Loan Application From Pdf : Download Now

Mudra Loan का पैसा बैंक किस प्रकार देती है ?

अगर आपका State Bank of India Mudra Loan बैंक के द्वारा Approval हुवा है।और आप सोच रहे हो की आपको पैसा किस प्रकार मिलेगा। बैंक लोन का कुछ पैसा आपके खाते जमा करता है। और बांकी का पैसे का आपको समान लेना पडता है। क्युकी बैंक सारा पैसा आपके बैंक खाते जमा नहीं कर सकता ।

  • आपको क्या करना होगा जो भी सामान आपको अपने व्यवसाय के लिए खरीदना है।आपको आपके नजदीक जो भी दुकानदार जहा से आप समान खरीद सकते हो।
  • उस दुकानदार के तरफसे आपको Quotation लेना होगा। और ओ Quotation आपको बैंक मै जमा करना होगा। बैंक उस दुकानदार के नाम का DD (demand draft ) बनाऐगा।
  • ओ demand draft आपको लेना है और उस दुकानदार पास जाना है जो भी अपने Quotation मै समान डाला था ओ सभी सामान लेना है।
  • और DD (demand draft ) उस दुकानदार को देना है। दुकानदार DD (demand draft ) अपने बैंक खाते करेगा 2 से 3 दिन के भीतर उसके खाते पैसा जमा हो जायेगा।

इसी प्रकार ये जानकारी हमें आपको बताना था हम आशा करते आपको सभी को ये जानकारी पसंद जरुर आयी होंगी।

धन्यवाद।

FAQ



क्या मुद्रा लोन ऑनलाइन मिल सकता है ?

आप चाहे तो ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं

मुद्रा लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

अगर आपको State Bank of India Mudra Loan Online Apply करना है तो आपको बैंक के अधिकृत स्थल SBI e Mudra पर जाना होगा।


SBI मुद्रा लोन लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं?

1.आधार कार्ड
2.पैन कार्ड
3.बैंक पासबुक व बैंकिंग विवरण
4.उद्योग आधार व दूकान की स्थापना का प्रमाण पत्र
6.बिजली के बिल
7.दूकान की स्थापना का प्रमाण पत्र
8.पास फोटो
10.संपत्ति और देनदारियां विवरण
11. प्रोजेक्ट रिपोर्ट


SBI मुद्रा लोन कितने दिन में पास हो जाता है?

लगभग 10 से 15 दिन के समय मै आपका Loan Approval किया जायेगा।

मुद्रा लोन में पेमेंट पीरियड कितना होता है?

3 से 5 साल तक



SBI मुद्रा लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर कितना होना चाहिए?

700+ या इससे अधिक होना चाहिए।

मुद्रा लोन पर सब्सिडी मिलती है क्या?

नहीं

2 thoughts on “State Bank of India Mudra Loan Online Apply 2024 (10 लाख तक मुद्रा लोन )”

Leave a Comment