Simple Application For Teaching Job In Hindi : दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं। Simple Application For Teaching Job In hindi के बारे में। आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से स्कूल में जॉब के लिए एप्लीकेशन किस प्रकार से लिखा जाता है। तो इस लेख में मैंने आपके लिए कुछ बेहतर फॉर्मेट उपलब्ध किए हैं। जिसका उपयोग करके आप आसानी से Simple Application For Teaching Job In hindi लिख सकते हो।
Table of Contents
Simple Application For Teaching Job In Hindi
शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र लिखते समय इन बातों को ध्यान में रखें .
- आवेदन पत्र में किसी भी तरह की व्याकरण संबंधित गलतियां ना करें।
- आवेदन पत्र शुद्ध और अच्छी लिखावट में लिखिए।
- आवेदन पत्र एक पेज से बड़ा नहीं होना चाहिए।
- A4 साइज का व्हाइट पेपर आवेदन पत्र लिखने के लिए इस्तेमाल करें।
- आवेदन पत्र में इमोशनल वाक्य का शब्द प्रयोग करने से बच्चे।
- आपको जिस विषय में ज्यादा रुचि है उसके बारे में आवेदन पत्र में जरूर लिखें।
इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए आप नीचे दिए गए फॉर्मेट के आधार पर Simple Application For Teaching Job In Hindi लिख सकते हैं।
कंप्यूटर के शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
विदर्भ स्कूल चंद्रपुर , महाराष्ट्र
विषय : कंप्यूटर के शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि, लोकमत समाचार पत्र में 2 जनवरी 2024 को शिक्षक के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उसी के संदर्भ में आपसे कंप्यूटर के शिक्षक पद के लिए आवेदन करना चाहता हूं।
मेरा नाम रामकुमार सिंह है और मैं वर्तमान में एक कोचिंग संस्था में कंप्यूटर शिक्षक के पद पर कार्यरत हूं। मुझे कंप्यूटर विषय पढ़ने का 15 वर्ष से अधिक अनुभव है। मेरे द्वारा पढ़ाई गई विद्यार्थी हैआज बहुत अच्छे संस्थानों में जॉब कर रहे हैं।
मैं नवीनतम और सरल पद्धति द्वारा विद्यार्थियों को पढ़ाता हूं। जिससे कम समय में विद्यार्थी अधिक ज्ञान प्राप्त कर सके। मेरा बायोडाटा मैंने इस प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न किया है।
अत: मैं आशा करता हूं कि आप मुझे अपने विद्यालय में पढ़ने का अवसर प्रदान करेंगे। मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार करने के लिए मैं आपका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
दिनांक : 08-01-2024
विनीत
नाम : रामकुमार
मोबाइल नंबर : 91*******55
यह भी पढ़ सकते है।
इतिहास के शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय
विट्ठल कॉलेज मुखेड
अहमदनगर लातूर
विषय : इतिहास के शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि मैं रामदास कुमार हूं और आपको अवगत करना चाहता हूं कि जो आपके द्वारा गए दिन दैनिक भास्कर समाचार पत्र में 5 जनवरी 2024 को इतिहास के शिक्षक के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उसी के संदर्भ में आज आपके सामने उसे पद के लिए आवेदन करने के लिए उपस्थित हुआ हूं।
मैं आपको बताना चाहता हूं कि वर्तमान समय में कोचिंग संस्था के अंतर्गत इतिहास की शिक्षक पद पर कार्य भी हु। और मुझे इतिहास विषय को पढ़ाने का पूरा 10 वर्ष का अनुभव है। हालांकि मेरे द्वारा जितने भी छात्र पढ़ाए गए हैं। वह अधिकतर सरकारी और गैर सरकारी संस्था में अच्छे पदों पर काम कर रहे हैं।
धन्यवाद
दिनांक : 09-01-2024 आपका विश्वासी
नाम : रामदास कुमार
मोबाइल नंबर : 91*******35
इतिहास के शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र
सेवा में,
श्रीमान प्राध्यापक महोदय ,
सिटी स्कूल , जिवती
रामनगर चंद्रपुर , महाराष्ट्र
विषय : गणित के अध्यापक हेतु प्रार्थना पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं पिछले दिनों में हिंदुस्तान अखबार के अंतर्गत अपने स्कूल का विज्ञापन देखा था जिसमें गणित की शिक्षा के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया था।
ऐसे में मैं आपको अवगत करना चाहता हूं कि मैं राम प्रसाद यादव पिछले 10 सालों से गणित शिक्षक के तौर पर विदर्भ कोचिंग क्लास में अपनी सेवाएं दे रहा हूं और ऐसे में मेरे द्वारा जितने भी छात्र पढ़ाई गए हैं वे सभी सरकारी युवा गैर सरकारी नौकरी में अच्छे पदों पर कार्यरत है।
हालांकि मैं इस प्रार्थना पत्र उनके साथ अपना संपूर्ण बायोडाटा शैक्षणिक योग्यता सुलगना कर दी है आपसी आशा करता हूं कि मुझे अपने स्कूल में गणित शिक्षक के तौर पर कार्य करने की अनुमति प्रदान करें
धन्यवाद
भवदीय
दिनांक : 12-01-2024
नाम : राम प्रसाद यादव
मोबाइल नंबर : [91*******35 ]
हिंदी शिक्षण की नौकरी हेतु आवेदन पत्र।
सेवा में ,
श्रीमान अध्यक्ष महोदय ,
[ स्कूल का नाम ]
[ स्कूल का पता ]
विषय : हिंदी शिक्षण की नौकरी हेतु आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि, मैं दिनांक 5 जनवरी 2024 को लोकमत अखबार में आपके विद्यालय का विज्ञापन देखा था। जिसमें आपने हिंदी शिक्षक पद प्रकाशित किया था। इस संदर्भ में या आवेदन पत्र लिख रहा हूं।
मेरा नाम [ आपका नाम लिखे ] में मैं चंद्रपुर के शिवाजी विद्यालय में हिंदी का शिक्षक हूं। पिछले 5 सालों से हिंदी विषय पढ़ा रहा हूं। और मैं विद्यालय में हिंदी पढ़ने के साथ-साथ संस्था में संस्कृत भी पढ़ाया है। अभी मैं जिस विद्यालय में पढ़ रहा हूं। वह मेरे शहर में से थोड़ा दूर है इसलिए मैं आपकी विद्यालय में आवेदन करना चाहता हूं।
धन्यवाद।
भवदीय
दिनांक : 07-01-2024
नाम : [ आपका नाम लिखे ]
मोबाइल नंबर : [91*******35 ]
Simple Application For Teaching Job In Hindi PDF
Name | Simple Application For Teaching Job In Hindi PDF |
Size | 169kb |
Fees | Free |
Download Link | Click Here |
यह भी पढ़ सकते है।
- APPLICATION FORMAT IN HINDI : सभी एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखा जाता है ?
- APPLICATION FOR SICK LEAVE ( बीमारी की अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र )
FAQ – Simple Application For Teaching Job In Hindi
शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र में किसी देना चाहिए चाहिए।
अगर आप किसी स्कूल अथवा कॉलेज में शिक्षक तौर पर कार्य करना चाहते हो। तो उसके लिए आपको प्रधानचार्य या फिर प्रबंधन के नाम पर एक प्रार्थना पत्र लिखकर जिसमें अपना प्रमुख विवरण दर्ज हो और उन्हें सौंप दे।
शिक्षक पद हेतु प्रार्थना पत्र में कौन सी जानकारी दर्ज होनी चाहिए।
अगर आप शिक्षक की नौकरी के लिए प्रार्थना पत्र लिख रहे। तो उसके अंतर्गत आप अपने सभी अनुभव को दर्ज करें और और उसके साथ ही अपने प्रमुख प्रमाण पत्र को भी संलग्न करें।

मैं चंद्रकांत घोडके मैं पिछले 10 सालों से यूट्यूब और ब्लागिंग के माध्यम से सरकारी योजना, बैंकिंग, लोन, संबंधित जानकारी देते आ रहा हूं। इसी प्रकार अपने इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी जानकारी दे रहा हूं वह सभी जानकारी अध्ययन करके हम आपको देते हैं।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.