SBI Bank Application In Hindi : आज हम बात करने वाले हैं एसबीआई बैंक में एप्लीकेशन कैसे लिखें। अगर आप भी इस लेख को पढ़ रहे हैं तो अवश्य ही आप भारतीय स्टेट बैंक के खाताधारक होंगे। कभी ना कभी हमें बैंक एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता पड़ती है। तो हम आपके इस लेख माध्यम से बैंक एप्लीकेशन किस प्रकार से लिखा जाता है। उसके बेहतरीन सैंपल अलग-अलग स्थितियों में हमने आपके लिए नीचे में उपलब्ध किया है जिसका उपयोग करके आप आसानी से बैंक एप्लीकेशन लिख सकते हैं।
Table of Contents
SBI Bank Application In Hindi कैसे लिखें ?
SBI Bank Application In Hindi किस प्रकार से लिखा जाता है। उसका संपूर्ण विवरण उसके सैंपल हमने आपको नीचे में उपलब्ध की है।
SBI Bank Application Format In Hindi
Simple : SBI Bank Application In Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
[ बैंक का नाम ]
[ बैंक का पता ]
विषय : [ यहां पर आपकी समस्या लिखिए जिसके लिए आप एप्लीकेशन लिख रहे हैं ]
महोदय ,
सविनय निवेदन यही की मैं [ आपका नाम ]आपकी बैंक का एक खाताधारक हूं। मैं अपना बैंक खाता आपके [ जिस ब्रांच में खाता ट्रांसफर करना चाहते हो उसका नाम यह आईएफएससी कोड ] ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहता हूं। क्योंकि हम लखनऊ से पाटन शिफ्ट हो रही है।
अत : आपसे निवेदन है कि मेरे खाते को जल्द से जल्द ट्रांसफर करवा कर दीजिए। इसलिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
दिनांक : हस्ताक्षर
नाम :
खाता संख्या :
मोबाइल नंबर :
SBI Bank Account Transfer Application In Hindi
Simple : SBI Bank Application In Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक ,
भारतीय स्टेट बैंक
रामपुर , चंद्रपुर
विषय : खाता संख्या ट्रांसफर करने हेतु।
महोदय ,
सविनय निवेदन यही की मैं राम प्रसाद यादव आपकी बैंक का एक खाताधारक हूं। मैं अपना बैंक खाता आपके पठान ( SBIN0009379 ) ब्रांच में ट्रांसफर करना चाहता हूं। क्योंकि हम लखनऊ से पाटन शिफ्ट हो रही है।
अत : आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरे खाते को जल्द से जल्द ट्रांसफर करवा कर दीजिए। इसलिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
आपका विश्वासी
दिनांक : 12-01-2024 हस्ताक्षर
नाम : रामप्रसाद यादव
खाता संख्या : 111*****11
मोबाइल नंबर : 91******85
यह भी पढ़ सकते हो :
SBI Bank Account Close Application Format In Hindi
Simple : SBI Bank Application In Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक जी
[ बैंक का नाम लिखे ]
[ बैंक का पता लिखे ]
विषय : बचत खाता बंद करने के संबंध में।
महोदय जी ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि, मेरा नाम [आपका नाम लिखे ] मैं आपकी ब्रांच का खाताधारक हूं खाता संख्या [ खाता संख्या लिखे ] है। मुझे कुछ पर्सनल कारणों के कारन मेरा बचत खाता बंद करना चाहता हूं।
अंत : श्रीमान जी आपसे मेरा विनम्र निवेदन है कि , हमारे यह बचत खाता बंद करने का कष्ट करें। और इस खाते में जो बचत कम है वह हमें नगद के रूप में प्रदान करें। मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
दिनांक : आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम :
खाता संख्या :
मोबाइल नंबर :
पता :
SBI Bank Account Close Application In Hindi
सेवा में ,
श्रीमान शाखा प्रबंधक जी
भारतीय स्टेट बैंक
नवी मुंबई
विषय : बचत खाता बंद करने के संबंध में।
महोदय जी ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि, मेरा नाम विष्णु कुमार है। मैं आपकी ब्रांच का खाताधारक हूं खाता संख्या 11********51 यह है। मुझे कुछ पर्सनल कारणों के कारन मेरा बचत खाता बंद करना चाहता हूं।
अंत : श्रीमान जी आपसे मेरा विनम्र निवेदन है कि , हमारे यह बचत खाता बंद करने का कष्ट करें। और इस खाते में जो बचत का पैसा है। वह हमें नगद के रूप में प्रदान करें। मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
दिनांक :
आपका विश्वासी
हस्ताक्षर
नाम : विष्णु कुमार
खाता संख्या : 11********51
मोबाइल नंबर : 91******86
पता : घणसोली नई मुंबई
SBI BANK ACCOUNT CLOSE FORM PDF DOWNLOAD
Name | SBI BANK ACCOUNT CLOSE FORM PDF DOWNLOAD |
Size | 29kb |
Fees | Free |
Download Link | Click Here |
SBI BANK ACCOUNT TRANSFER FORM PDF DOWNLOAD
Name | SBI BANK ACCOUNT CLOSE FORM PDF DOWNLOAD |
Size | 20kb |
Fees | Free |
Download Link | Click Here |
FAQ- SBI Bank Application In Hindi
बैंक खाता ट्रांसफर होने के लिए कितना समय लगता है ?
बैंक खाता एक दिन में ही ट्रांसफर हो जाता है लेकिन कभी कबार 4 से 5 दोनों का समय लग सकता है।
खाता ट्रांसफर करने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
खाता ट्रांसफर करने के लिए आपको जिस भी बैंक में खाता है उसे ब्रांच में आपको जाना पड़ेगा। वहां पर एप्लीकेशन देने होगी। एप्लीकेशन साथ में बैंक पासबुक आधार कार्ड जोड़ना होगा। और बैंक में सबमिट करना होगा।
खाता बंद करने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
खाता बंद करने के लिए आपको अपने ब्रांच में जाना पड़ेगा। वहां पर जाकर आपको एक एप्लीकेशन देना पड़ेगा। और साथ में पासबुक एटीएम कार्ड, चेक बुक यह सभी आपको ब्रांच में फार्म के साथ में सबमिट करना पड़ेगा। और उसके बाद ब्रांच के द्वारा आपका खाता बंद कर दिया जाएगा।
खाता बंद करने के बाद में खाते में का पैसा कैसे मिलेगा ?
खाता बंद होने के बाद में बैंक के द्वारा आपको नगद के स्वरूप में या डीडी के द्वारा आपको पैसा दिया जाएगा।