10+ Professional Resignation Letter In Hindi

Resignation Letter In Hindi : दोस्त इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम बात करने वाले हैं। Resignation Letter In Hindi के बारे में Resignation Letter In Hindi लिखना एक प्रोफेशनल दुनिया का हिस्सा है। जिसे जब आप अपनी वर्तमान नौकरी छोड़ने के लिए का निर्णय लेते हो एक प्रोफेशनल की तरह काम करता है। इसका महत्व यही कि यह आपके नए अवसरों की ओर जाने के दौरान आपके कार्यस्थल पर आपके द्वारा किए गए अच्छे कामों का तालमेल बनाए रखने में मदद करता है।

एक अच्छी तरह से तैयार किया गया Resignation Letter In Hindi लिखना एक महत्वपूर्ण होता है। यह एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ता है।आपके काम के प्रति आपका सम्मान इस Resignation Letter In Hindi दिखता है।

Table of Contents

Resignation Letter In Hindi देते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखें

  1. जब छोटे समय यह सुनिश्चित कर ले की, आपकी दूसरी जॉब इससे बेहतर और अच्छी लाभदायक हो
  2. Resignation Letter लिखते समय अपने अनुभव और प्रमोशन और डेवलपमेंट के बारे में जरूर लिखिए
  3. अपने बॉस को Resignation Letter देते समय उसे हो सके तो पर्सनली मिले और अपना अनुभव साझा करें साथ ही उसके साथ अगर आपके कोई मतभेद है तो इस मिटाने की कोशिश करें और भविष्य में फिर से उनके साथ काम करने की इच्छा जताए
  4. रिजाइन देने के बाद आपने साथ काम करने वाले सरकारी कर्मियों को जरूर मिले अगर उनके साथ आपकी कोई भी कड़वात है तो उसके लिए माफी मांग लिए और खुशी-खुशी नौकरी से त्यागपत्र दे दे
  5. यदि आप नौकरी से रिजाइन दे चुके हैं और आप नोटिस पीरियड में काम कर रहे हो हमेशा सबके साथ अच्छा व्यवहार करें और अपना काम व्यवस्थित तरीके से करें
  6. किसी आप किसी भी विवाद में न फंसे सभी कर्मचारियों से अच्छा व्यवहार करें

Rules For Writing Resignation Letter In Hindi

  1. स्पष्ट और संक्षिप्त लिखा होना चाहिए और साथ में अर्थपूर्ण होना चाहिए।
  2. पेशवर भाषा का उपयोग होना चाहिए और पत्र में विनम्रता और सम्मान बनाए रखें।
  3. प्राप्त अनुभव को व्यक्त करें।
  4. नकारात्मकता से बच्चे और साथ में अपने सहयोगियों के बारे में नकारात्मक टिप्पणियों से बच्चे।

दोस्तों इन सारी बातों को हम ध्यान में रखते हुए हमने कुछ 10+ Professional Resignation Letter फॉर्मेट दिए है और हमने विस्तार से आपको नीचे में बताया है। अब उसे देखकर उसमें कुछ बदलाव करके Professional Resignation Letter बना सकते हो।

Resignation Letter In Hindi

Resignation Letter In Hindi 1

सेवा में,

श्रीमान स्वास्थ अधिकारी महोदय,

—————- [कंपनी का वह कार्यालय का नाम ]

—————- [ शहर का नाम ]

विषय :- त्यागपत्र

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि, मैं चंद्रकांत घोड़के अपनी कंपनी …………… [ कंपनी का नाम ] मैं………………[ पद का नाम ]के पद पर पिछले कुछ सालों से कार्यरत हूं मैंने अपने कंपनी में दिनांक…….. को पद ग्रहण किया था अब मेरा जो चयन है अन्य कंपनी में मैनेजर के पद पर हो गया है……………….. [ कंपनी छोड़ने का कारण लिखिए ]

अत: आपसे अनुरोध व निवेदन है कि मेरा ऊपर से इस्तीफा पत्र………………. तारीख से स्वीकार किया जाए आपकी अति कृपा होगी

धन्यवाद

हस्ताक्षर

तारीख : [ तारीख लिखे ] [ आपका नाम ]

ठिकान : [ आपका ठिकान लिखे ] [ पद का नाम ]

[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]

Resignation Letter In Hindi FOR COMPANY – Format 02

सेवा में,

श्रीमान प्रबंधक महोदय,

मानगढ़ सीमेंट लिमिटेड [कंपनी का वह कार्यालय का नाम ]

चंद्रपुर [ शहर का नाम ]

विषय :- नौकरी से इस्तीफा के लिए पत्र

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि, मैं चंद्रकांत घोड़के [ आपका नाम लिखिए ]अपनी कंपनी मानगढ़ सीमेंट लिमिटेड [ कंपनी का नाम ] मैं जूनियर लेखाकार [ पद का नाम ] के पद पर पिछले कुछ सालों से कार्यरत हूं। मैंने अपने कंपनी में दिनांक १७-१२-२०१८ को पद ग्रहण किया था। अब मेरा जो चयन है सरकारी लेखाकार विभाग चंद्रपुर में लेखाकार पद पर हो गया है। [ कंपनी छोड़ने का कारण लिखिए ] मुझे अगले महीने में वहां पर पदभार ग्रहण करना है। इसलिए मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

मैंने आपकी कंपनी से बहुत कुछ सीखा है लेकिन अब मैं सरकारी सेवा में जाना चाहता हूं इसलिए आपसे निवेदन है कि मेरा इस्तीफा पत्र दिनांक…….. से स्वीकार किया जाए

धन्यवाद

हस्ताक्षर

तारीख : [ तारीख लिखे ] [ चंद्रकांत घोड़के ]

ठिकान : [ आपका ठिकान लिखे ] [ जूनियर लेखाकार ]

[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]

Resignation Letter In Hindi for teacher – Format 03

सेवा में,

श्रीमान स्वास्थ अधिकारी महोदय,

—————- [कंपनी का वह कार्यालय का नाम ]

—————- [ शहर का नाम ]

विषय :- त्यागपत्र

महोदय,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि, मैं चंद्रकांत घोड़के अपनी कंपनी …………… [ कंपनी का नाम ] मैं………………[ पद का नाम ]के पद पर पिछले कुछ सालों से कार्यरत हूं मैंने अपने कंपनी में दिनांक…….. को पद ग्रहण किया था अब मेरा जो चयन है अन्य कंपनी में मैनेजर के पद पर हो गया है……………….. [ कंपनी छोड़ने का कारण लिखिए ]

अत: आपसे अनुरोध व निवेदन है कि मेरा ऊपर से इस्तीफा पत्र………………. तारीख से स्वीकार किया जाए आपकी अति कृपा होगी

धन्यवाद

हस्ताक्षर

तारीख : [ तारीख लिखे ] [ आपका नाम ]

ठिकान : [ आपका ठिकान लिखे ] [ पद का नाम ]

[ मोबाइल नंबर और आपको पता ]

Resignation Letter For Due to Relocation ( स्थानांतरण के कारण इस्तीफा ) Format 04

सेवा में,

श्रीमान श्याम गुप्ता ,

आईटी टेक्नोलॉजी लिमिटेड [कंपनी का वह कार्यालय का नाम ]

बैंगलोर कर्नाटक [ शहर का नाम ]

विषय :- स्थानांतरण के कारण इस्तीफा।

महोदय,

निवेदन इस प्रकार है कि, मैं विक्रम राठौर आईटी टेक्नोलॉजी लिमिटेड कंपनी से इस्तीफा देने का निर्णय कर रहा हूं। मेरे स्थानांतरण के कारण यह एक अटल निर्णय है। मैं अपने परिवार के साथ नई मुंबई को अपना घर बनाने का फैसला कर चुका हूं।

मैं आपके कंपनी में बिताए गए समय के लिए आभारी हूं। और आपके समर्थन के लिए धन्यवाद करता हूं। आपकी टीम में काम करने का अनुभव शानदार रहा है। और मुझे गर्व है कि , मैं यहां काम करने का मौका प्राप्त किया।

मेरे अपने नियमित नोटिस के अनुसार मेरा आखिरी कार्य दिवस 10 जनवरी 2023 है। आपके समर्थन के लिए आभारी हु। मैं आपकी और आपके संगठन की शुभकामनाएं लेकर आगे बढ़ाना चाहूंगा।

धन्यवाद

भवदीया

विक्रम राठौर.

मोबाइल नंबर- 8180810845

कर्मचारी आईडी – EMPT024

तारीख : 09-01-2023

Resignation Letter In Hindi 2
Resignation Letter : बेहतर कार्य जीवन संतुलन के कारण रिजाइन लेटर Format 05

सेवा में,

किशोर भगत,

मैनेजर,

भारत टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड

फ्लैट नंबर 304 मुंबई महाराष्ट्र 440001

विषय : बेहतर जीवन संतुलन के लिए इस्तीफा पत्र।

महोदय ,

मैं भारत टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के साथ जुड़कर करीब पिछले 5 वर्ष से कम कर रहा हूं। और इस समय को बहुत मूल्यमान समझता हूं। हालांकि मेरे व्यक्तिगत जीवन में एक बदलाव हुआ है। और मुझे अपने परिवार के साथ मेरे लिए जीवन संतुलन की स्थिति अब एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता बन गई है। और मुझे मेरे परिवार के साथ समय बिताने और उन्हें समर्थन देने की अधिक आवश्यकता है।

मैं इसके लिए आपको क्षमा मांगता हूं। और आपसे इस स्थिति को समझने की आशा करता हूं।

धन्यवाद

भवदीया

गणेश स्वामी

मोबाइल नंबर- 9168256578

Resignation Letter : स्वास्थ्य से संबंधित कर्म से इस्तीफा पत्र – Format 06

सेवा में,

राजेश कुमार सिंह,

HR प्रबंधक

मार्केट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड

मुंबई महाराष्ट्र , 400001

प्रिया राजेश कुमार सिंह ,

मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि, अपने स्वास्थ्य के संबंधित कारणों के कारण मैं अपने पद का इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे डॉक्टर ने मुझे सलाह दिए है कि , मैं अपने व्यस्त कामों से दूर रहकर अपने स्वास्थ्य को ध्यानरखु। इस फैसले को सुनकर मेरा दिल विचलित हुआ है। और इसलिए मुझे इस्तीफा लेना पड़ रहा है।

मेरे यहां काम करने के समय दौरान मिले समर्थन के लिए मैं आप सब का आभारी हूं। मैं अपनी नोटिस अवधि के दौरान आपको सहायता करने के लिए तैयार हूं।

धन्यवाद

भवदीया,

विश्व शर्मा ,

मोबाइल नंबर- 9988654385

FAQ

क्या क्या मुझे अपने Resignation Letter में कारण देने की जरूरत है ?

यह अनिवार्य नहीं है लेकिन आपको त्यागपत्र में संक्षेप में व्याख्या देना अच्छा होता है।

मैं अपना Resignation Letter सबमिट कब करूं ?

जैसी अपने तय किया है कि आपको काम छोड़ना है उससे कुछ दिन पहले आप त्यागपत्र सबमिट कर सकते हो।

क्या मुझे अपना Resignation Letter किसी विशेष व्यक्ति को देना होगा ?

हां आपका जो त्यागपत्र है वह आपको आपके जो डिपार्टमेंट का मुख्य अधिकारी होता है उनको देना होगा।

Resignation Letter कितने कितने नोटिस अवधि में देना चाहिए ?

सामान्य अवधि दो आते हो सकती है लेकिन कंपनी के नियमों के अनुसार इसमें बदलाव भी हो सकते हैं।

क्या मैं अपना Resignation Letter मेल के द्वारा भेज सकता हूं ?

हां अब जो अपना Resignation Letter मेल के द्वारा भी भेज सकते हो।

क्या मैं अपने Resignation Letter मैं शिकायतें लिख सकता हूं

अपने Resignation Letter मै शिकायतें लिखने की आवश्यकता तो नहीं है। लेकिन अगर आपके इस्तीफा देने के कुछ गंभीर कारने हैं तो इसमें अपनी शिकायती अवश्य लिखें। क्योंकि यह डॉक्युमेंट्टेड होता है। और हो सके तो आपका जो Resignation Letter है वह मेल के द्वारा भेजें। क्योंकि आपके पास उसका प्रूफ रहता है।

Leave a Comment