Personal Loan Without Salary : नौकरी नहीं है फिर भी बैंक देगा Personal Loan , जाने क्या है पूरी प्रक्रिया

Personal Loan Without Salary News In Marathi : बैंक अक्सर नौकरी करने वाले व्यक्ति को लोन देती है क्योंकि बैंक को पता है वह व्यक्ति लोन समय पर चुकता करेगा और उनका लोन डूबेगा नहीं लेकिन अगर आपके पास नौकरी नहीं है और आपको बैंक लोन देगा ? इसका उत्तर है बैंक बिना सैलरी के भी लोन देता है लेकिन बैंक लोन सैंक्शन करने से पहले कुछ चीजों पर गौर करते है तो हम जानते हैं नौकरी नहीं होने पर ( Personal Loan Without Salary ) बैंक लोन कैसे देगा ?

लोन के लिए आवेदन करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

  • सबसे पहले आपको जितना भी लोन चाहिए वह निर्धारित करें। लोन के लिए आवेदन करने से पहले के आपके पास आकलन होना बहुत जरूरी है। की आपको वास्तव में कितने लोन की जरूरत है।
  • अपने सिबिल स्कोर की समीक्षा करें। क्योंकि बिना नौकरी के व्यक्ति को लोन देना बैंक के लिए थोड़ा कठिन होता है। इसलिए आपका सिबिल स्कोर 750 + से अधिक होना चाहिए जितना आपका सिविल स्कोर अच्छा होगा उतना आपको लोन मिलने की ज्यादा संभावना होगी।
  • बैंक में लोन के लिए आवेदन करने से पहले सभी आवश्यक दस्तावेजो को तैयार करें। इसमें वे दस्तावेज भी शामिल कर ले जो लोन चुकाने की क्षमता को दर्शाता है।
  • इन सभी बातों का आकलन करके जब आप बैंक में जाते हैं। बैंक अधिकारियों को अपना उद्देश्य स्पष्ट बताइए।
  • की आपको लोन किस लिए चाहिए और लोन आप किस प्रकार से बैंक को रिटर्न कर सकते हो। इसका विश्वास उनको दिखाइए।

बिना सैलरी के बैंक लोन दे सकती है ?

नौकरी न होने पर ( Personal Loan Without Salary ) लोन मिलन थोड़ा कठिन होता है। लेकिन नामुमकिन नहीं अगर सिबिल स्कोर अच्छा खासा है तो बैंक आपको नौकरी न होने पर भी लोन दे सकती है। क्योंकि वित्तीय संस्थान के साथ आपका लोन चुकाने का व्यवहार अच्छा खासा है। तो आपका सिबिल स्कोर अपने मेंटेन किया है। इससे आपको लोन मिलने की संभावना ज्यादा बढ़ती है।

Personal Loan Without Salary
Personal Loan Without Salary

बैंक इन विकल्प पर भी कर सकती है विचार

Secured Loan : अगर आप बैंक से लोन लेना चाहते हो और आपके पास नौकरी नहीं है। तो बैंक आपका प्रॉपर्टी को कोलैटरल के तौर पर पर्सनल लोन आसानी से दे सकती है और साथ में बैंक के द्वारा आपको कम ब्याज पर लोन दिया जाता है इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है।

Co -Signer Loans : एक रेगुलर इनकम व्यक्ति को लोन का को -साइनर बनाकर अब आसानी से लोन ले सकते हैं। बैंक का लोन अगर आपके द्वारा चुकाए नहीं जाता है। ऐसी स्थिति में बैंक उस को -साइनर को जिम्मेदार ठहराएगी और उस को साइनर को लोन भरना पड़ेगा।

Leave a Comment