Computer Se Paise Kaise Kamaye: हर कोई लैपटॉप और कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है, कुछ लोग कंप्यूटर को मनोरंजन, पढ़ाई के लिए उपयोग करते, लेकिन बहुत से कम ही लोग ऐसे होंगे, जो घर से ही अपने कंप्यूटर से महीना के अंत तक एक अच्छा खासा इनकम को बना लेते है। कंप्यूटर की मदद से कई सारे काम होते है, आप इसमे अपना कैरियर बनाकर महीने का लाखों रुपया (Computer Se Paise Kaise Kamaye) बड़ी आसानी से कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कंप्यूटर की जानकारी होनी चाहिए, इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर अपने अपनी पढ़ाई कर ली है, और आप कंप्यूटर की तैयारी करना चाहते है, तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा विकल्प है।
Table of Contents
आप कंप्यूटर की पढ़ाई कर सकते है, जब आपको इसकी जानकारी हो जाएंगी, तब आप अपने घर से ही कंप्यूटर से काम करके इनकम को बना सकते हैं। हम आपको आज इस लेख में कंप्यूटर से पैसा (Computer Se Paise Kaise Kamaye) कैसे बनाये, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। जो आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाली हैं। जिसकी मदद से आप महीने के 10,000 रुपया सें ज्यादा की इनकम कर सकते है। आज दौर में कंप्यूटर और लैपटॉप का इस्तेमाल हर कोई करता है, चाहे सरकारी विभाग, प्राइवेट कंपनी के साथ छोटे कारोबारी भी कंप्यूटर का उपयोग करते हैं। जिनके लिए यह हायरिंग भी करते है, जिन्हें अच्छा रुपया भी देते हैं।
कंप्यूटर से कैसे कमाये पैसा ?
अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है, तो आपको इससे रुपया कमाने (Computer Se Paise Kaise Kamaye) का मौका नही झोड़न चाहिए। आप कंप्यूटर से वेबसाइट डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट, वीडियो एडिटिंग, फ़ोटो एडिटिंग, कंटेंट एडिटर, टाइपिंग, डेटा एंट्री, एक्सेल की जानकारी, कोर्स, एकाउंटिंग के साथ कई ऐसे काम है, जिनको आप अपने कंप्यूटर से करके बड़ी आसानी से रुपया कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, कंप्यूटर से पैसे कमाने के जो तरीका आपको पसंद आये आपको उस पर ही काम करना चाहिए।
यह भी पढ़े – PADHAI KE SATH PAISE KAISE KAMAYE: पढ़ाई के साथ कमाये रुपया, अभी से कर दे शुरू, घर बैठे आएंगे लाखों रुपया
कोर्स बनाकर कमाये रुपया
आप अपनी स्किल के हिसाब से अपना कोर्स बनाकर बेच सकते हैं। जिससे आप अच्छा खासी कमाई कर सकते है। कोर्स बनाकर ऑनलाइन बेचना बहुत ही आसान तरीका है। अगर आपको कोर्स बनाकर, उसे डेवलपमेंट करना आता हैं, तो आप महीना का लाखों रुपया कमा सकते हैं। यह कोर्स को आपको एक बार बनाना होता है, जिससे आप लाइफटाइम इनकम करते रहते है। कोर्स बनाने के बाद आपको इसके ग्राहक को ऑनलाइन मार्केटिंग के द्वारा ही ढूढना चाहिए। आपको वीडियो एडिटिंग, फ़ोटो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, कम्प्यूटर का (Computer Se Paise Kaise Kamaye) कोर्स बना सकते है। जिसको आप अपनी वेबसाइट बनाकर बेच सकते है।
कंटेंट राइटिंग करके करे कमाई
कंटेंट राइटिंग का सबसे अच्छा काम है, इस काम को आप मोबाइल और कंप्यूटर की मदद से कर सकते हैं। जिससे आप एक अच्छी खासी इनकम को जनरेट कर सकते हैं। कंटेंट लेखन का काम आप घर बैठे कर सकते है। अगर आपको लिखना आता है, तो आपको तुरंत ही लेखक का काम को शुरू कर देना चाहिए। इसकी शुरुआत में आपको अपनी लिखने की स्किल को बढ़ाना चाहिए।
शुरुआत में आप इसके लिए कम पैसे ही चार्ज करे, फिर आपकी स्किल अच्छी होने पर आप अपनी दरों को बढ़ा सकते है। भारत के हिंदी लेखक की शुरुआती कीमत 10 पैसा प्रति वर्ड से लेकर 1 रुपया प्रति वर्ड तक है। लेखक का काम आप न्यूज़ वेबसाइट, ब्लॉग वेबसाइट के साथ फेसबुक, ट्विटर के लिए आर्टिकल लिख सकते है या फिर मार्केटिंग के लिए ईमेल भी भेज सकते है।
वेबसाइट डेवलपमेंट बनकर कमाये रुपया
आप वेबसाइट को डिजाइन, और इसको बनाकर रुपया कमा सकते है, लेकिन इसके लिए आपको इसकी जानकारी या फिर आपको इसके बारे में सीख लेना चाहिए। जिससे आप कंप्यूटर की सहायता वेबसाइट को बनाकर अच्छी खासी इनकम कमा सकते हैं। वेबसाइट डेवलपमेंट के लिए आपको कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए, जिसकी मदद से आप वेबसाइट को बना सकते है।
वेबसाइट को आप ब्लॉग्स्पॉट और वर्डप्रेस पर बनाकर अच्छा खासा कमा सकते है, आप एक वेबसाइट को 5000 रुपया से लेकर लाखो रुपया तक चार्ज कर सकते है, इसके लिए आपको एक डॉमिन और एक होस्टिंग सर्वर को खरीदना होता है, जिसमे वेबसाइट का डाटा सेव होता है। वेबसाइट के लिए ग्राहकों को आप सोशल मीडिया के जरिए ढूंढ सकते है।
ऐप डेवलपमेंट बनकर कमाये रुपया
आप कंप्यूटर से मोबाइल एप्पलीकेशन बनाकर लाखो रुपया महीना कमा सकते है। इसके लिए आपको कोडिंग की जानकारी होनी चाहिए। जिससे आपको ऐप बनाना आना चाहिए, आज के दौर में सोशल मीडिया का जमाना के साथ एआई का जमाना आ गया है, अगर इसी समय आप भी अपना सॉफ्टवेयर बनाकर मार्केट में पेश करते है, या आप अपने क्लाइंट के लिए एप्लिकेशन को बनाते है, तो आप एक एप्लिकेशन का 40,000 रुपया तक चार्ज कर सकते हैं। बड़ी बडी कंपनियों के ऐप डेवलपमेंट की भर्ती भी निकली रहती है।
वीडियो एडिटिंग से कमाओ
आप वीडियो एडिटिंग का काम करके अच्छा खासा कमा सकते है। आपको वीडियो एडिटिंग आती है, तो आप घर बैठे बड़ी आसानी से रुपया कमा सकते हैं। वीडियो एडिटिंग की काफी मांग भी है। बहुत से यूटूबर्स अपने वीडियो को एडिट करने के लिए वीडियो एडिटर को रखते है। आप इस काम को पार्ट टाइम, फुल टाइम घर बैठे कर सकते है। आपको कई फ्रीलंसर प्लेटफार्म से काम मिल जायेगा। इसके लिए आपको 15 से 50 हजार तक का महीना का काम (Computer Se Paise Kaise Kamaye) बड़ी आसानी से मिल जायेगा। इसके लिए आप वीडियो एडिटिंग का 1 मिनट के हिसाब से भी चार्ज कर सकते है।
फ्रीलंसर का काम
आप अपनी नॉलिज के हिसाब से फ्रीलंसर का काम कर सकते हैं। इस काम को आप अपने और कंप्यूटर दोनों से ही कर सकते हैं। आप फ्रीलंसर के द्वारा अच्छा रुपया कमा सकते है। अगर आपको फ्रीलंसर का काम करना है, तो आपको Fiverr, UPWork पर अपना खाता को बनाना होगा। जिसमे आपको अपनी स्किल के हिसाब से क्लाइंट मिलेंगे, यहाँ पर आप फुल टाइम, पार्ट टाइम में काम कर सकते हैं। फ्रीलंसर की जरूरत हर किसी को पड़ती रहती है, इसमे आप अपने हिसाब से रुपया चार्ज कर सकते है।
डाटा एंट्री से कमाये रुपया
आप ऑनलाइन काम करके अच्छी खासी कमाई (Computer Se Paise Kaise Kamaye) कर सकते है, ऑनलाइन कई सारे काम कर सकते है, जिनमे से एक डाटा एंट्री का काम है, इसमे आपको डाटा को ऑनलाइन एंट्री करना होता है। यह काम आप किसी कंपनी या फिर किसी छोटे बड़े कारोबारी को अपना काम डिजिटल कर रहे है, जिसके लिए उन्हें डाटा एंट्री की आवश्यकता पड़ती है।
डाटा एंट्री उस काम को कहते है, जो Data Entry का कार्य करता है। Data Entry का कार्य में कागजी डेटा को ऑनलाइन में बदलना होता है। इसके लिए आपको कंप्यूटर में टाइपिंग आने चाहिए। इस काम को आप घर बैठे कर सकते है। इसके लिए आपको फ्रीलांसर प्लेटफार्म पर बड़ी आसानी से काम मिल जायेगा।
Computer ऑफिस वर्क
अगर आपको कंप्यूटर की अच्छी नॉलिज है, तो आप ऑफिस का काम करके इनकम बना सकते है। आपको Excel, Ms word, power point की जानकारी अच्छी तरह से होनी चाहिए, तभी आप इनसे कमाई कर सकते हैं। अगर आपको इनकी जानकारी नही है, तो आप कंप्यूटर सेंटर से इनकी जानकरी ले सकते है, जिससे आप अच्छा खासा कमाई (Computer Se Paise Kaise Kamaye) कर सकते है। आप इनका कोर्स भी बनाकर शुरू कर सकते हैं, जिससे आप (Computer Se Paise Kaise Kamaye) कमाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े – CONTENT WRITING SE PAISE KAISE KAMAYE: कंटेंट राइटर बनके लाखो रुपया महीना कमायें
Affiliate मार्केटिंग से कमाई
अगर आपका नेटवर्क अच्छा है, अगर आपका कोई मित्र या फिर आप ही ऑनलाइन शॉपिंग कुछ ज्यादा ही करते है, तो आपको एक बार Affiliate मार्केटिंग करनी चाहिए। इससे आप अच्छा खासा रुपया कमा सकते है। यह काम आप फ्लिपकार्ट, अमेज़न, स्नेपडील देती है। इसके लिए आपको शॉपिंग वेबसाइट पर Affiliate अकाउंट बनाना होता हैं। जो खाता बनने के बाद ही आप इससे कमाई कर सकते है। कमाई करने के लिए आपको एक प्रोडक्ट का लिंक बनाकर मित्र को शेयर करना होगा। अगर आपकी लिंक से कोई खरीदता है, तो आपको कमीशन दिया जायेगा, जो आपको Affiliate डैशबोर्ड पर दिखाई देगी। जिसे आप अपने खाते (Computer Se Paise Kaise Kamaye) में ट्रांसफर कर सकते है।
यूट्यूब चैनल बनाकर कमाये रुपया
आप कंप्यूटर की मदद से यूट्यूब चैनल को बनाकर पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है , यह आज कल सभी लोग यूट्यूब पर चैनल बनाकर अच्छा खासा रुपया कमा रहे हैं। आप अपनी नॉलिज के हिसाब से YouTube पर वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब से पैसा कमाने (Computer Se Paise Kaise Kamaye) के लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घण्टा का वाच टाइम चाहिए।
जिससे आपको यूट्यूब रुपया देना शुरू कर देगा। सिर्फ फर्क इतना है कि Blogging में Article Writing का काम करना होता है। जबकि YouTube पर Video Create करना होता है। यूट्यूब पर आप लॉन्ग और शार्ट वीडियो से कमाई कर सकते हैं। पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब पर वीडियो को डालना होगा, फिर ट्रैफिक आयेगा, जिससे आपकी कमाई होगी।
डिजिटल मार्केटिंग से कमाये रुपया
आज के समय मे हर कारोबार करने वाले को डिजिटल मार्केटिंग की जरूरत पड़ती रहती है। जिसके लिए यह लोग डिजिटल मार्केटिंग के लिए जानकारों को रखते हैं। जिनका काम किसी प्रोडक्ट, या प्रचार के साथ ऑनलाइन प्रचार करना होता हैं, जिससे इनको सेल मिलती हैं, जिससे बिजनेस में बढ़ोत्तरी होतीं। डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा फेसबुक, गूगल पर विज्ञापन को चलकर ग्राहक को ढूंढा जाता है, आपको एड्स को सेटअप करना होता है। जिससे आपको कंपनी कमीशन और चार्ज के हिसाब से पेमेंट करती है। यह काम को आप घर बैठे बढ़ी आसानी से कर सकते है।
ब्लॉगिंग करके कमाई
अगर आपको लिखने या वीडियो बनाने का शौक है, तो आप ब्लॉगिंग कर सकते है। यह काम आप मोबाइल और कंप्यूटर दोनों से कर सकते हो, अब हर कोई घर बैठे ऑनलाइन काम (Computer Se Paise Kaise Kamaye) करना चाहता है, इसके लिए आपको एक वेबसाइट को बनाना पड़ेगा, जिसके लिए आपको एक डॉमिन और होस्टिंग सर्वर को खरीदना पड़ेगा, जिसके बाद ही आपका ब्लॉग गूगल एडसेंस से मोनेटाइजेशन होगा, फिर आप अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते हैं। ब्लॉग अगर आप फ्री में बनाना चाहते है, तो आपको गूगल के एक प्लेटफॉर्म ब्लॉसपोस्ट पर अपनी वेबसाइट को बनाना चाहिए। अगर आपको प्रीमीयम ब्लॉग बनाना है, तो आपको इसके लिए वर्डप्रेस पर बनाना चाहिए।
सोशल मीडिया से कमाये रुपया
सोशल मीडिया के एकाउंट देख रखाव के लिए बड़ी बड़ी कंपनी सोशल मीडिया एक्सपर्ट को रखती है, जिसे वह अच्छा खासा पेमेंट भी देती हैं, बहुत सारे नेता, व्यापारी भी अपनी सोशल मीडिया एकाउंट के लोग रखते हैं। जिससे वह अपना प्रचार और बिजनेस की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचाते रहते हैं, आप कंपनी का Facebook, Instagram, Twitter अथवा Pinterest का हैंडल का उपयोग करके कमाई कर सकते है।
यह भी पढ़े – SHARE LINK AND EARN MONEY: लिंक शेयर करके कमाओ हजारों रुपया, एकदम हैं नया तरीका, आइए जानें
FAQs – Computer Se Paise Kaise Kamaye
Q. 1 – कंप्यूटर से पैसे कमाए जा सकते है?
A. – जी हाँ, आप कंप्यूटर की मदद से बड़ी ही आसानी से घर बैठे रुपया कमा सकते हैं।
Q. 2 – कंप्यूटर से कैसे कमाये पैसा ?
A. – आप कंप्यूटर से वेबसाइट डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट, वीडियो एडिटिंग, फ़ोटो एडिटिंग, कंटेंट एडिटर, टाइपिंग, डेटा एंट्री, एक्सेल की जानकारी, कोर्स, एकाउंटिंग के साथ कई ऐसे काम है, जिनको आप अपने कंप्यूटर से करके बड़ी आसानी से रुपया कमा सकते हैं।
Q. 3 – कंप्यूटर पर हम क्या काम कर सकते हैं?
A. – कंप्यूटर से वेबसाइट डेवलपमेंट, ऐप डेवलपमेंट, वीडियो एडिटिंग, फ़ोटो एडिटिंग, कंटेंट एडिटर, टाइपिंग, डेटा एंट्री, एक्सेल की जानकारी, कोर्स, एकाउंटिंग के साथ कई ऐसे काम है।