Application For Urgent Work at Home In Hindi आवश्यक कार्य के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे ?

Application For Urgent Work at Home In Hindi : आज हम बात करने वाले हैं। आवश्यक कार्य के लिए प्रार्थना पत्र किस प्रकार लिखा जाता है। उसकी कुछ फॉर्मेट आपके लिए मैं इस लेख के माध्यम से उपलब्ध करने वाला हूं। जिसके कारण आपको आसानी होगी Application For Urgent Work at Home In Hindi लिखने में।

Application For Urgent Work at Home In Hindi

कभी-कभी क्या होता है। स्कूल कॉलेज में पढ़ाई करते समय क्या कार्यालय में काम करते समय। जब भी हमें छुट्टी चाहिए होती है। तब हम उस पर विचार विमर्श करके कुछ दिन पहले ही प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपने प्रधानाचार्य प्रबंधन से विनम्रता पूर्वक आग्रह करते हैं। लेकिन कई बार ऐसे मौके भी आते हैं। कि हमें अर्जेन्ट कार्य हेतु छुट्टी लेना पड़ता है। उसके लिए हमें एक प्रार्थना पत्र लिखना होता है। तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से Application For Urgent Work at Home In Hindi किस प्रकार से लिखा जाता है हम आपको बताएंगे।

Application For Urgent Work at Home In Hindi Company

Simple -1 Application For Urgent Work at Home In Hindi Company

सेवा में ,

श्रीमान प्रबंधक जी

क्वालिटी कंट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड ,

रामपुर उत्तर प्रदेश

सविनय ,

मैं विष्णु कुमार आपके दफ्तर में क्लर्क पद पर पिछले 3 सालों से कार्य हु। मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूं कि मुझे कार्यालय से 2 दिन की छुट्टी की आवश्यकता है। मुझे कुछ व्यक्तिगत कामो के कारण 9 जनवरी 2024 को कार्यालय में सेवा के लिए उपलब्ध नहीं रह पाऊंगा।

अगर अन्य संबंधित व्यक्ति को तत्काल मदद की आवश्यकता पड़ती है। तो उनके फोन कॉल का जवाब देने के लिए मैं उपलब्ध रहूंगा।

अत : श्रीमान जी आपसे अनुरोध है। कि मुझे एक दिवस की छुट्टी का अवकाश प्रदान करें।

धन्यवाद।

दिनांक

आपका विश्वासी

नाम : विष्णु कुमार

पद : क्लर्क

मोबाइल नंबर : 91******85

Application For Urgent Work at Home In Hindi Techer

Simple –2

सेवा में ,

प्रधानाचार्य महोदय ,

शिवाजी कॉलेज

चंद्रपुर महाराष्ट्र

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं शिवकुमार यादव आपके स्कूल का इतिहास का शिक्षक हूं। और आपको अपनी समस्याओं से अवगत करना चाहता हूं। कि मैं आज निजीकरणों से अपने घर मुंबई जा रहा हूं। और इस कारण से आज विद्यालय में उपलब्ध रहने में असमर्थ रहूंगा। हालांकि मैं 3 दिन बाद आकर अपनी कक्षा को संचालित करूंगा।

अत : श्रीमान जी आपसे मेरा विनम्र अनुरोध है कि मुझे 20/10/2024 से 23/10/2024 तक अवकाश देने की कृपा करें। जिससे मैं अपने घर जाकर कार्यों को पूरा कर सकूं। ऐसे में सदा आपका आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

आपका विश्वास ही

नाम : शिवकुमार यादव

पद : इतिहास अध्यापक

मोबाइल नंबर : 91******89

यह भी पढ़े।

  1. APPLICATION FORMAT IN HINDI : सभी एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखा जाता है ?
  2. APPLICATION FOR SICK LEAVE ( बीमारी की अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र )
  3. BANK ME MOBILE NUMBER CHANGE APPLICATION IN HIND

Application For Urgent Work at Home In Hindi PDF

NameApplication For Urgent Work at Home In Hindi PDF
Size14kb
Download Link Click Here

FAQ – Application For Urgent Work at Home In Hindi

आवशयक कार्य के लिए प्रार्थना पत्र किसे लिखना चाहिए ?

अगर आपको आवशयक कार्य हेतु छुट्टी चाहिए तो। आपको सबसे पाहिले प्राध्यापक, प्रबंधक, सीईओ, मैनेजर, आदि नाम पर प्रार्थना पत्र लिखना होगा।

Leave a Comment