Application For Sick Leave : दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं बीमारी के कारण छुट्टी के लिए आवेदन पत्र किस प्रकार से लिखा जाता है। सभी व्यक्ति किसी न किसी कारण बीमार हो जाते हैं। चाहे स्कूल विद्यार्थी हो। या कर्मचारी हो। या फिर कॉलेज के विद्यार्थी हो। ऐसी अवस्था में हमें छुट्टी की आवश्यकता होती है। और हमें छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना होता है। तो आज हम जानने वाले हैं। चाहे वह विद्यार्थी हो या कोई हमारे कर्मचारी हो किस प्रकार से Application For Sick Leave लिखना है। हम नीचे में आप कुछ फॉर्मेट उपलब्ध किए हैं।
Table of Contents
बीमारी के कारण छुट्टी के लिए प्रार्थना पत्र 01
सेवा में,
श्रीमान प्रधानाचार्य ,
राजकीय हाई स्कूल चंद्रपुर ,
महाराष्ट्र ,
विषय : बीमारी की अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र
महोदय ,
निवेदन है कि , मुझे कल दोपहर से बहुत तेज बुखार हो रहा है। और डॉक्टर ने मुझे दो दिन तक आराम करने की सलाह दी है। इसलिए मैं दो दिन तक विद्यालय में आने में असमर्थ रहूंगा।
कृपया मुझे दिनांक 1 मार्च 2023 से 2 मार्च 2023 तक का अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : रामशम सिंह
कक्षा : 10 वी
टाइफाइड से ग्रस्त छुट्टी के लिए आवेदन पत्र 02
सेवा में ,
श्रीमान प्राध्यापक जी
इंटरनेशनल कॉलेज
जबलपुर , महाराष्ट्र
महोदय .
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , आपके विद्यालय में आठवीं कक्षा का छात्र हूं। पिछले एक सप्ताह से मेरा स्वास्थ्य ख़राब रहा है। हमारे पारिवारिक चिकित्सक ने टाइफाइड बताया है। कारण मैं लगभग 3 सप्ताह तक स्कूल आने में असमर्थ रहूंगा। इस कारन में 2 अप्रैल से लेकर 22 अप्रैल तक विद्यालय में आने में असमर्थ रहूंगा।
अत : आपसे अनुरोध है कि, मुझे 3 सप्ताह के लिए चिकित्सा अवकाश प्रदान करें। आपका मैं बहुत-बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम : रामशम सिंह
कक्षा : 9 वी
दिनांक : 26/08 /2023
यह भी पढे : आवश्यक कार्य के लिए प्रार्थना पत्र कैसे लिखे ?
Application for Sick Leave : वायरल बुखार के कारण छुट्टी हेतु आवेदन पत्र -03
सेवा में ,
शाखा प्रबंधक
एचडीएफसी बैंक ,
नागपुर महाराष्ट्र
विषय : वायरल बुखार के कारण छुट्टी हेतु आवेदन पत्र
महोदय ,
मैं आपको अवगत करना चाहता हूं कि , कल शाम को जब मैं ऑफिस से घर आ रहा था। तो रास्ते में तेज बारिश से मैं भीग गया भीगने के कारण मेरी रात में काफी ज्यादा तबीयत खराब हो गई है। इसके बाद मुझे डॉक्टर के पास जाना पड़ा। ऐसे में डॉक्टर के द्वारा मुझे पता चला है कि , वायरल फीवर से मैं ग्रस्त हूं। सके लिए मुझे चार दिन का बेड रेस्ट करना पड़ेगा।
परंतु दफ्तर के सभी कार्यों को मैं घर पर रहकर निरंतर करता रहूंगा। और उसकी जानकारी आपको ईमेल के माध्यम से भी भेजता रहूंगा।
अत : श्रीमान जी से मेरा निवेदन है कि, मुझे 27/10/2023 से 30/09/2023 तक चार दिन की अवकाश दिन की कृपा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
नाम : रामचंद्र गोपाल पंडित
पद : असिस्टेंट
कर्मचारी आईडी नंबर : RKSH880
दिनांक : 26/10/2023
बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र – 04
सेवा में,
श्री पुलिस अधीक्षक जी ,
एसपी कार्यालय चंद्रपुर।,
महाराष्ट्र
विषय : बीमारी के कारण अवकाश हेतु प्रार्थना पत्र।
श्रीमान ,
मैं किशन कुमार आपके जिले के रामपुर चौकी का इंचार्ज हूं। पिछले तीन दिन पहले मुझे वीआईपी ड्यूटी के लिए राजुरा में भेजा गया था। जहां पर अधिक मच्छर होने की वजह से मुझे मलेरिया बीमारी हो गई है। ऐसे में मैं जब डॉक्टर को दिखाया। तो डॉक्टर ने मुझे एक हफ्ते का आराम करने की सलाह दी है। जिसकी बात की मैं ठीक हो जाऊंगा।
ऐसी स्थिति में मैं अपने कार्य को कर्तव्य पूर्वक करने में असमर्थ महसूस कर रहा हूं। और आपसे विनती करता हूं कि। मेरी जगह किसी अन्य अधिकारियों को रामपुर चौकी का इंचार्ज बना दिया जाए। और मुझे 23/07/2023 से 29/072022 तक का अवकाश प्रदान किया जाए।
आप श्रीमान जी से मेरा विनम्र अनुरोध है , कि मेरा अवकाश की स्वीकृत प्रदान करें ले और मुझे एक हफ्ते की छुट्टी दे दे। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
आपका विश्वासी
किशन कुमार
बैच नंबर : 20225577
थाना चंद्रपुर
दिनांक : 23/07/2023
Application For Leave In Hindi pdf
File Name | Application For Leave In Hindi pdf |
Download | Click Here |
FAQ – Application For Sick Leave
छुट्टी के प्रार्थना पत्र में किन बातों को लिखना चाहिए।
प्रार्थना पत्र में बीमारी का नाम अवकाश की अवधि के बारे में अवश्य लिखिए।
छुट्टी के प्रार्थना पत्र किस भाषा लिखना चाहिए।
प्रार्थना पत्र आप को जिस भाषा लिखना आसान लगता है। उस भाषा लिख सकते हो।