1 लाख का लोन सिर्फ 5 मिनट मैं। बिना इनकम प्रूफ के ( 1 Lakh Ka Loan Kaise Le ) ऐसे करें आवेदन।

1 Lakh Ka Loan Kaise Le : जीवन में कई बार ऐसा समय आता है कि हमें इमरजेंसी पैसे की जरूरत होती है। चाहे हमारा पेमेंट कितना भी हो लेकिन जीवन में कभी कबार ऐसा समय आता है तो हम सोचते हैं कि हमें 1 Lakh Ka Loan Kaise Le सकते है। वह भी बिना किसी इनकम प्रूफ के। क्या होता है बहुत सारे बैंकों में जब हम लोन के लिए जाते हैं तो बैंक द्वारा लंबी प्रक्रिया के माध्यम से लोन दिया जाता है और बहुत दस्तावेज भी मांगे जाते है ।

लेकिन हमें लोन तुरंत चाहिए तो कैसे मिलेगा तो आज हम आपके लिए इस आर्टिकल के माध्यम से एक लाख रूपये का लोन लेने का सारा प्रोसेस आपको बताने इस लेख के माध्यम से बताने वाले है।

अगर आप 1 Lakh Ka Loan Kaise Le सोच रहे हो की किस माध्यम से हमें कुछ घंटे की भीतर में लोन मिलेगा तो हम आपको आगे में RBI Approved Loan Apps List 2024 के बारे में बताने वाले है। जो आपको सिर्फ केवाईसी डॉक्यूमेंट के आधार पर लोन देते हैं। लेकिन इसमें अन्य बैंक से ज्यादा इंटरेस्ट ज्यादा होता है। क्योंकि यह जो लोन होता है वह unsecured loan होता है। इसलिए इसमें ब्याज दर ज्यादा होता है।

1 Lakh Ka Loan Kaise Le
1 Lakh Ka Loan Kaise Le

1 Lakh Ka Loan Kaise Le Overview

आर्टिकल का नाम1 लाख का लोन सिर्फ 5 मिनट मैं। बिना इनकम प्रूफ के ( 1 Lakh Ka Loan Kaise Le )
लोन का प्रकारपर्सनल लोन
लोन राशि₹100000
लोन अवधि3 – 60 महीने
ब्याज दर11% से लेकर 30% तक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
1 Lakh Ka Loan Kaise Le

1 Lakh Ka Loan Kaise Le

1 Lakh Ka Loan Kaise Le : आज के समय में Play Store पर ढेर सारे लोन अप मिल जाएंगे। जिसके जरिए आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन को लेने के लिए आपको ज्यादा डॉक्यूमेंट देने की भी आवश्यकता नहीं है और कुछ आसान प्रक्रिया के माध्यम से कुछ मिंटो के भीतर में आपके खाते में लोन का पैसा जमा हो जाता है। तो आपके लिए हमने ऐसे सुरक्षित लोन एप्लीकेशन लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप लोन ले सकते हैं।

RBI Approved Loan Apps List 2024

Sl. no.Loan AppInterest RateLoan AmountRepayment TenurePlay Store Rating
1MoneyView1.33% p.m. onwardsRs.5,000 – Rs.10 Lakh6 – 60 months4.7/5
2MoneyTap1.08% p.m. onwardsUp to Rs.5 Lakh3 – 36 months4.1/5
3KreditBee15% – 29.95% p.a.Rs.1,000 – Rs.4 Lakh3 – 24 months4.6/5
4PaySense1.4% – 2.3% p.m.Rs.5,000 – Rs.5 Lakh3 – 60 months3.6/5
5CASHe2.50% p.m. onwardsRs.1,000 – Rs.4 Lakh3 – 18 months3.7/5
6Nira Finance2% p.m. onwardsUp to Rs.1 LakhUp to 12 months4.3/5
7Navi9.9% p.a. onwardsUp to Rs.20 LakhUp to 72 months4.1/5
8Fibe14% p.a. onwardsRs.5,000 – Rs.5 LakhUp to 24 months4.4/5
9LoanTap11% – 24% p.a.Rs.50,000 – Rs.10 Lakh6 – 60 months3.6/5
10mPokketUp to 4%Rs.500 – Rs.30,000Up to 3 months4.4/5
11Bajaj Finserv10.49% p.a. onwardsUp to Rs.40 Lakh12 – 72 months4.6/5
12IDFC First Bank10.49% p.a. onwardsRs.20,000 – Rs.40 Lakh12 – 60 months4.4/5
13ZestMoney14% onwardsUp to Rs.5 Lakh3 – 36 months3.9/5
14LoanTap18% – 30% p.a.Rs.25,000 – Rs.10 Lakh3 – 60 months3.6/5
15Home Credit2% p.m. onwardsUp to Rs.5 Lakh12 – 48 months4.5/5
16SmartCoin20% p.a. onwardsRs.1,000 – Rs.70,00091 – 270 days4.3/5
17Credy1% – 1.5% of loan amount p.m.Up to Rs.1 Lakh3 – 12 months4.1/5
18FlexSalary18% – 54% p.a.Up to Rs.2 Lakh10 – 36 months3.0/5
19Payme India18% – 42% p.a.Up to Rs.5 LakhUp to 36 months3.7/5
20StashFin11.99% – 59.99% p.a.Rs.1,000 – Rs.5 Lakh3 – 36 months3.9/5
21Dhani13.99% p.a. onwardsRs.1,000 – Rs.15 Lakh2 – 24 months3.4/5
22IndiaLends10.75% onwardsUp to Rs.50 Lakh12 – 60 months4.0/5
23Buddy Loan11.99% p.a. onwardsRs.10,000 – Rs.15 Lakh12 – 60 months4.4/5
24RupeeLend0.1% – 1% per dayRs.10,000 – Rs.1 Lakh61 – 90 days3.3/5
25Upwards18% – 32% p.a.Up to Rs.5 Lakh6 – 24 months3.3/5
1 Lakh Ka Loan Kaise Le

बहुत सारे लोग आज के समय में अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए इस लोन एप का उपयोग करके आसानी से लोन प्राप्त कर रहे हैं। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह भी है कि अन्य बैंकों के मुकाबले इस लोन एप में आपको ज्यादा ब्याज देना होता है और आप आसानी से प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हो।

यह भी पढ़े : LOAN RESOURCE APP 2024। तुरंत लोन कैसे प्राप्त करे

1 लाख का लोन लेने के लिए दस्तावेज

एक लाख का लोन लेने के लिए आपको जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है।

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • सेल्फी – ( लोन एप्लीकेशन करते वक्त सेल्फी ली जाती है )
  • बैंक स्टेटमेंट

1 लाख का लोन लेने के लिए पात्रता

1 लाख तक लोन लेने के लिए आपको उस लोन की पात्रता के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है। बहुत बार क्या होता है बहुत सारे लोग लोन एप्लीकेशन के पात्रता के बारे में नहीं जानती है और सीधे लोन एप्लीकेशन कर देते हैं और उनका लोन एप्लीकेशन रिजेक्ट हो जाता है। इसलिए आपको लोन पात्रता के बारे में जानकारी लेना आवश्यक है।

  • आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए।
  • आवेदक का आधार से लिंग मोबाइल नंबर होना चाहिए।
  • आवेदक का एक्टिव बैंक पासबुक होना चाहिए।
  • आवेदक का रेगुलर इनकम सोर्स होना चाहिए।
  • आवेदक का सिबिल स्कोर ठीक होना चाहिए।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से लेकर 58 वर्ष तक होनी चाहिए।

1 लाख का लोन पर प्रोसेसिंग फी और चार्ज

लोन लेते समय आपको प्रोसेसिंग फी और इंटरेस्ट रेट के बारे में जानकारी होना बहुत ही जरूरी है। बहुत बार क्या होता है हमें इमरजेंसी का समय होता है उस समय हम नहीं देखे प्रोसेसिंग फी और चार्ज क्या है तो आए हम जानते हैं उसे लोन एप्स के चार्ज और प्रोसेसिंग फीके बारे में।

  • Loan Processing Fee : लोन अमाउंट पर क 1% से लेकर 4% तक देना पड़ सकता है।
  • Late Payment Penalty : अगर आपने लोन की EMI समय पर नहीं भरते हो तो आपको लेट पेमेंट पेनल्टी देनी होगी।
  • GST : सभी Fess Or Changes के ऊपर 18% तक जीएसटी देना होगा।

1 लाख का लोन लेने के लिए Online Apply कैसे करे

1 Lakh Ka Loan Kaise Le
1 Lakh Ka Loan Kaise Le

सबसे पहले आपको हमने बताए हुए किसी एक लोन एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है।

  • अब आपको उस लोन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है।
  • उस लोन एप्लीकेशन में मांगी गई संपूर्ण जानकारी आपको देना होगा।
  • अब आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करना है ।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड होने के बाद में आपको सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।
  • अगर आप लोन के लिए एलिजिबल हो जाते हो तो आपके सामने लोन ऑफर दिखाई देगा।
  • उस लोन ऑफर को आपको एक्सेप्ट कर लेना है।
  • अब आपको लोन एग्रीमेंट पूरा करना होगा।
  • जैसे आप लोन एग्रीमेंट पूरा कर लेते हैं कुछ मिनट के अंदर आपके खाते में पैसा जमा हो जाता है।

1 Lakh Ka Loan Kaise Le आपको आपकी जानकारी के लिए हम बता दें हमने बताए हुए लोन एप्लीकेशन से लोन तो आसानी से मिल जाएगा। लेकिन आपसे निवेदन कि आप इस लोन का भुगतान समय पर करें। अगर आप लोन को समय पर भुगतान नहीं करते हो तो इस लोन एप्लीकेशन के अधिकारी के द्वारा लोन रिकवरी के लिए आपको और आपके रिश्तेदार को कॉल किया जाता है। क्योंकि जब आप इस लोन एप्लीकेशन को आपके मोबाइल में इंस्टॉल कर लेते हो तो। लोन एप्लीकेशन आपकी बहुत सारी मोबाइल की एक्सेस ले लेता है।

इसलिए आप लोन लेते समय इन सभी बातों को ध्यान में जरूर रखें और साथ में अगर आपको सच में लोन की आवश्यकता है तो ही आप लोन ले क्योंकि इसमें ब्याज दर भी बहुत ज्यादा होता है।

Conclusion

आज हमने आपको बताया 1 Lakh Ka Loan Kaise Le सकते और उसके संपूर्ण प्रक्रिया के बारे में भी आपको बताया। हम अशा करते हैं हमारे द्वारा बताए गए सभी जानकारी आप सभी को पसंद आए होगी।अगर कोई हमारी इस वेबसाइट के रिलेटेड आपको कुछ सुझाव देना है तो हमारे कमेंट सेक्शन में दे सकते हैं।

यह भी पढ़े : आधार कार्ड से ₹50000 तक तुरंत लोन। AADHAR CARD LOAN 50000 ONLINE APPLY 2024

FAQ- 1 Lakh Ka Loan Kaise Le

बिना गारंटी की ₹100000 लोन कैसे मिलेगा

आज के समय में बहुत सारे ऐसे Loan App जो बिना गारंटी के 1 लख रुपए तक लोन देते हैं। जिसका हमने हमारे आर्टिकल में विवरण किया है।

₹100000 तक लोन कैसे मिलेगा

अब घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल फोन से आवेदन करके ₹100000 तक लोन ले सकते हो। आपको प्ले स्टोर से लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा और लोन की सारी प्रक्रिया को पूरा करना होगा और आपको कुछ मिनट के भीतर में आपको लोन मिल जाएगा।

1 लाख के लोन का ब्याज दर क्या होता है

अगर आप प्राइवेट लोन एप के माध्यम से लोन ले रहे हो तो उसमें ब्याज दर अन्य बैंकों से ज्यादा होता है। लगभग 11% से लेकर 30% तक हो सकता है।

आधार कार्ड से कितना लोन ले सकते हैं ?

आधार कार्ड के माध्यम से घर बैठे 1000 से लेकर 5 लाख तक लोन ले सकते हो।

Leave a Comment