इन सभी को ₹ 5 लाख रुपए तक लोन, ऐसे करे आवेदन APSRTC CCS Loan Eligibility 2024

APSRTC CCS Loan Eligibility : अगर आप आंध्र प्रदेश राज्य के रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के कर्मचारी है और आपको आपकी आर्थिक जरूर तो को पूरा करने के लिए लोन की आवश्यकता है। तो आज हमने आपके लिए एक ऐसी योजना लेकर आए हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से लोन ले सकते हैं। इसलिए आपको हमारे से इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा। हमने इस लेख में इस योजना के लिए आवेदन से लेकर लोन मिलने तक की सारी प्रक्रिया का विवरण नीचे में किया है।

APSRTC इस योजना का लाभ वही व्यक्ति ले सकता है जो आंध्र प्रदेश राज्य के रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में काम करता हो। इस योजना के माध्यम से ₹5000 से लेकर 5 लख रुपए तक लोन 12% प्रति वर्ष ब्याज दरों पर ले सकते हैं।

यदि आप भी इस योजना के तहत लोन लेना चाहते हो और अपनी आर्थिक जरूरत को पूरा करना है तो चलिए जानते हैं कि हमें लोन किस प्रकार से मिलेगा।

APSRTC CCS Loan क्या है ?

हम आपकी जानकारी के लिए बता दें APSRTC CCS का जो फुल फॉर्म है आंध्र प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी है। इसमें काम करने वाले कर्मचारियों को APSRTC CCS के अंतर्गत ₹5000 से लेकर 5 लाख रुपए तक लोन दिया जाता है। इस लोन की जो ब्याज दर लगभग 12% प्रति वर्षहोता है और इस लोन को भुगतान करने की अवधि होती है वह 5 साल तक रखी गई है।

अगर आप भी APSRTC CCS के कर्मचारी है तो इस लोन के लिए आप आवेदन कर सकते हो और इस योजना का लाभ ले सकते हो।

APSRTC CCS Overview

योजना का नामAPSRTC CCS LOAN
आर्टिकल का नामAPSRTC CCS Loan Eligibility
किसने शुरू कीआंध्र प्रदेश राज्य APSRTC द्वारा चलाई जारी योजना है
लाभार्थीआंध्र प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के कर्मचारी
लोन ब्याज दर12% प्रतिवर्ष
लोन राशि5 लाख रुपए तक
लोन भुगतान अवधि5 साल तक

APSRTC लोन के लिए पात्रता । APSRTC CCS Loan Eligibility

आंध्र प्रदेश स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन कोऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी द्वारा लोन प्राप्त करने के लिए कुछ योग्यता रखी गई है। इस योजना के तहत लोन लेने वाले कर्मचारियों को नीचे दिए गए लोन पात्रता को पूरा करना होगा। तो चलिए जानते हैं लोन लेने के लिए पात्रता क्या है ?

  • APSRT स्थाई व अस्थाई कर्मचारि इस योजना के अंतर्गत लाभ ले सकता है।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी की सेवा अवधि कम से कम 10 वर्ष होने चाहिए।
  • इस योजना के अंतर्गत मिला हुआ लोन आपको समय भुगतान करना पड़ेगा।
  • इस योजना का लाभ सेवानिवृत कर्मचारी भी ले सकता है।
  • इस लोन को लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए।
  • अगर इस योजना के तहत मिला हुआ लोन अब समय पर चुकता करते हो, तो आपको दूसरा लोन आसानी से मिल जाएगा।

APSRTC लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

अगर आपने ऊपर बताए हुए लोन पात्रता को पूरा कर लिया है। तो आपको इस लोन को लेने के लिए जरूरी दस्तावेज की जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको लोन मिलने में समस्या ना आए और आसानी से आपको लोन मिले तो आईए जानते हैं लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज के बारे में।

  • अप्लीकेशन फ्रॉम
  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • बिजली का बिल
  • बैंक खाते का स्टेटमेंट
  • कर्मचारी का पेंशन विवरण ( अगर सेवानिवृत कर्मचारी लोन ले रहा हो तो )

इस लोन को लेने के लिए हमने आपको बताये हुवे आवश्यक दस्तावेज में कुछ बदलाव भी हो सकते हैं।

यह भी पढ़े : तुरत ले आधार कार्ड से ₹ 10000 तक का लोन

APSRTC लोन आवेदन कैसे करें

  • आपको सबसे पहले APSRTC की ऑफिशल वेबसाइट https://apsrtc-ccs-ssp.smartcbs.net/ पर जाना होगा
  • वहां से आपको लोन अप्लाई करने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर लेना है
  • एप्लीकेशन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को आपको सही तरीके से वरना है
  • उस एप्लीकेशन के साथ में आपको आवश्यक दस्तावेज जोड़ना होगा
  • अब आपको आपके नजदीकी APSRTC CCS शाखा में जाना होगा। .
  • शाखा में जाने के बाद में आपको आवेदन फार्म और सभी दस्तावेज को वहां जमा करना है
  • शाखा अधिकारी के द्वारा आपके सभी दस्तावेज को वेरीफाई किया जाएगा
  • आपने जमा किए हुए सभी दस्तावेज सही है तो आपको APSRTC CCS के द्वारा लोन मिल जाएगा

APSRTC CCS Loan Application Form PDF

File NameAPSRTC CCS Loan Application Form PDF
Size1.5MB
DownloadClick Here

APSRTC CCS Loan Andriod App

FileAPSRTC CCS Loan Andriod App
Size10.7MB
DownloadClick Here

APSRTC CCS Loan Eligibility PDF

File NameAPSRTC CCS Loan Eligibility PDF
Size1.3MB
DownloadClick Here

Conclusion

आज हमने आपको इस आर्टिकल के माध्यम से APSRTC CCS Loan Eligibility क्या है, लोन के लिए अप्लाई किस प्रकार से करना है, लोन के लिए जरूरी दस्तावेज क्या है और इस योजना से लोन किस प्रकार से मिलता है। हमने सारी जानकारी बताने का प्रयास किया है। हम आशा करते हैं हमारे द्वारा बताए गए सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आपको हमने बताए हुए जानकारी पसंद आई है तो हमें कमेंट सेक्शन में आपकी राय जरूर दीजिए।

FAQ – APSRTC CCS Loan Eligibility 2024

APSRTC CCS के तहत लोन कितना मिलता है ?

APSRTC CCS योजना के माध्यम से लोन ₹500000 तक दिया जाता है।

APSRTC CCS लोन कौन ले सकता है ?

APSRTC CCS के कर्मचारी इस योजना के अंतर्गत लोन ले सकते हैं।

APSRTC CCS लोन का ब्याज दर क्या है ?

12% प्रति वर्ष

1 thought on “इन सभी को ₹ 5 लाख रुपए तक लोन, ऐसे करे आवेदन APSRTC CCS Loan Eligibility 2024”

Leave a Comment