Jan Soochna Portal Rajasthan 2024 ( Apply Online all Yojana ) जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2024

Jan Soochna Portal Rajasthan : राज्य के नागरिकों को लाभ पहुंचाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न योजना चलाई जाती है। इस बार राजस्थान सरकार के द्वारा Jan Soochna Portal की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रही सभी सरकारी योजना की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।

Table of Contents

Jan Soochna Portal Rajasthan
Jan Soochna Portal Rajasthan

Jan Soochna Portal Rajasthan लांच होने के कारण राज्य के नागरिकों को बार-बार सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। क्योंकि वह इस पोर्टल के माध्यम से अपनी इच्छा के अनुसार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। या उसकी जानकारी प्राप्त भी कर सकती है। तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको Jan Soochna Portal Rajasthan बारे मे विस्तार से बताने वाले हैं।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान क्या है ?

Jan Suchna Portal राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एव संचार विभाग द्वारा 13 सितंबर 2023 में शुरू किया गया था। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध कराई जाएगी। इस पोर्टल के माध्यम से 117 विभागों की लगभग 339 योजनाओं को शामिल कर दिया गया है। और उसी के साथ लगभग 724 योजनाओं की जानकारी Jan Soochna Portal Rajasthan पर उपलब्ध है। इन सभी योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इस पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

इस Jan Soochna Portal के माध्यम से राज्य के सभी लोग घर बैठे योजना संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। राजस्थान सरकार द्वारा इस पोर्टल के लिए एक Mobile App भी लॉन्च किया गया है। जिस पर सभी योजना संबंधित व अन्य जानकारी उपलब्ध है।

अगर आप भी Jan Suchna Portal राजस्थान में आवेदन करके इस पोर्टल का लाभ लेना चाहते हो। तो सभी जानकारी हमने नीचे दी है। आवेदन किस प्रकार से कर सकते हैं, आवश्यक दस्तावेज क्या है, आधिकारिक वेबसाइट, Mobile App Download कैसे करें, जन सूचना पोर्टल के लाभ व पात्रता व अन्य जानकारी हमने नीचे में दिए जिसे आप आसानी से पढ़कर जन सूचना पोर्टल राजस्थान का लाभ ले सकते हो।

Jan Soochna Portal Rajasthan 2024 Overview

Jan Soochna Portal Rajasthan
Jan Soochna Portal Rajasthan
Name Of The Portalजन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023
Purpose of the Portalराज्य में संचालित सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही जगह उपलब्ध करना।
Start of The Portal13 सितम्बर 2023
Sector of The PortalState Government (Rajasthan)
Department Of The Portalसूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग, राजस्थान।
Current StatusActive
Beneficiary of Portalराजस्थान राज्य के सभी नागरिक।
Apply ProcessOnline
Official WebsiteClick Here
Download AppClick Here
Helpline No18001806127

जन सूचना पोर्टल राजस्थान के लाभ एवं विशेषताएंJan Soochna Portal Benefits and Features

Jan Soochna Portal Rajasthan
Jan Soochna Portal Rajasthan
  1. घर बैठे लाभ : जन सूचना पोर्टल का उपयोग करके राजस्थान राज्य के सभी नागरिक घर बैठे लाभ ले सकते हैं।
  2. सरकारी योजनाओं की जानकारी: नागरिकों को अब सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं है।
  3. पारदर्शी जानकारी: जन सूचना पर उपलब्ध जानकारी पारदर्शी है। जिससे नागरिकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं और सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होती है।
  4. जवाबदेही को बढ़ावा: पोर्टल ने सरकारी विभागों और एजेंसियों के प्रति नागरिकों की जवाबदेही को बढ़ाया है।
  5. ऑनलाइन आवेदन: जन सूचना पोर्टल के माध्यम से सीधे ऑनलाइन आवेदन करके नागरिक इन योजनाओं का लाभ भी उठा सकते हैं।

Jan Soochna Portal Rajasthan का उपयोग कैसे करें ?

  • Step -1 : सबसे पहले आपको क्या करना है। हमने नीचे में SOME IMPORTANT LINK उपलब्ध की है। उस सेक्शन में जाना होगा। Jan Soochna Portal Official Website के सामने दिए CLICK HERE पर CLICK करना होगा।
  • Step -2 : उसके बाद आपके स्क्रीन पर जन सूचना पोर्टल का होम पेज खुल जाएगा।
  • Step -3 : होम पेज पर आपको बहुत सारे ऑप्शन मिलेंगे जैसे : योजना की जानकारी, योजना की पात्रता, योजना के लाभार्थी
  • Step -4 : आपको जिस विषय में जानकारी प्राप्त करना है।आपको उस ऑप्शन पर CLICK करना होगा।
  • Step -5 : ऑप्शन चुनने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा।
  • Step -6 : आपको विभाग और योजना का चयन करना होगा।
  • Step -7 : उसके बाद आपके सामने योजना संबंधित विवरण आ जाएगा।

आपको जन Jan Suchna Portal राजस्थान का उपयोग करने के लिए कोई भी दिक्कत ना हो। इसलिए हमने आपके लिए नीचे में SOME IMPORTANT LINK सेक्शन उपलब्ध किया है। आप उसका उपयोग कर सकते हो।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान से किसी भी योजना में आवेदन कैसे करें ?

  • Step -1 : सबसे पहले आपको क्या करना है। हमने नीचे में SOME IMPORTANT LINK उपलब्ध की है। उस सेक्शन में जाकर Jan Soochna Portal Apply Online for Any Schemes के सामने दिए CLICK HERE पर CLICK करना होगा।
  • Step -2 : अब आपके सामने नया पेज खुल के आ जाएगा। आपको संबंधित योजना तथा विभाग का चयन करना होगा।
  • Step -3 : दोनों का चयन करते ही ठीक उसके नीचे पात्रता के नियम, आवश्यक दस्तावेज, तथा आवेदन कहां से करें यह सभी जानकारी आपके सामने खुल जाएगी।
  • Step -4 : इन सभी को पढ़कर आप आवेदन कहां से करें नीचे दिए गए LINK पर CLICK करके।आवेदन फॉर्म आसानी से भर सकते हो।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर लाभार्थियों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

Jan Soochna Portal Yojana Beneficiaries
Jan Soochna Portal Yojana Beneficiaries
  • Step -1 : हमने नीचे में SOME IMPORTANT LINK सेक्शन उपलब्ध की है। उस सेक्शन में जाकर Jan Soochna Portal Yojana Beneficiaries के सामने दिए CLICK HERE पर CLICK करना होगा।
  • Step -2 : उसकी बाद आपके सामने सभी विभागों तथा योजनाओं की सूची खुलकर आ जाएगी।
  • Step -3 : आपको जिस भी योजना के संबंध में जानकारी प्राप्त करना है। आपको उस योजना पर CLICK करना होगा।
  • Step –4 : उसके बाद आपको अपनी सर्विस का चयन करना पड़ेगा।
  • Step -5 : इसके बाद योजना संबंधित जानकारी आपके स्क्रीन पर आपको दिखाई देगी।

Rajasthan Jan Soochna Portal योजनाओं की पहुंच देखने की प्रक्रिया

  • Step -1 : सबसे पहले आपको क्या करना है। हमने नीचे में SOME IMPORTANT LINK सेक्शन उपलब्ध की है। उस सेक्शन में जाकर जन सूचना पोर्टल योजनाओं की पहुँच देखें के सामने दिए CLICK HERE पर CLICK करना होगा।
  • Step -2 : CLICK करते ही आपके सामने नया पेज ओपन हो जायेगा।
  • Step -3 : इस पेज पर आपको विभाग व योजना संबंधित, तथा फाइनेंशियल ईयर का चयन करना पड़ेगा।
  • Step -4 : चयन करने के बाद में आपके सामने योजना से संबंधित पूछ खुल जाएगी।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर शिकायत कैसे दर्ज करें ? How to Complaint ?

जन सूचना पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें
जन सूचना पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें
  • Step -1 : सबसे पहले आपको क्या करना है। हमने नीचे में SOME IMPORTANT LINK सेक्शन उपलब्ध की है। उस सेक्शन में जाकर जन सूचना पोर्टल पर शिकायत दर्ज करें के सामने दिए CLICK HERE पर CLICK करना होगा।
  • Step – 2 : उसके बाद आपके सामने सूचना संपर्क की एक नई वेबसाइट खुल जाएगी।
  • Step – 3 : अब आपके सामने वेबसाइट की होम पेज पर शिकायत दर्ज करें विकल्प पर CLICK करना होगा।
  • Step – 4 : नए पेज पर विभाग द्वारा शिकायत दर्ज करने के कुछ निर्देश दिए गए हैं। आप उन सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़े। और REGISTER GRIEVANCE पर CLICK कर दें।
  • Step – 5: उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आवेदन का फॉर्म खुल जाएगा।आपको OTP VERFIFY करना पड़ेगा।
  • Step – 6 : दिए गए फॉर्म में आपको अपनी जरूरी जानकारी दर्ज करना पड़ेगा।और आपको जिस योजना से जुड़े शिकायत है। वह भी यहां पर आपको दर्ज करना पड़ेगा।
  • Step – 7: इसके बाद आपको जिस योजना से जुड़ी शिकायत है। आपको उसे संबंधित दस्तावेज अपलोड करना होगा।
  • Step – 8: और उसके बाद Submit के बटन पर CLICK करना होगा।आपकी शिकायत सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगी।

Rajasthan Jan Soochna Portal कंप्लेंट (शिकायत) स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया

  • Step -1 : सबसे पहले आपको क्या करना है। हमने नीचे में SOME IMPORTANT LINK सेक्शन उपलब्ध की है। उस सेक्शन में जाकर जन सूचना पोर्टल पर शिकायत स्थिति देखें के सामने दिए CLICK HERE पर CLICK करना होगा।
  • Step -2 : उसके बाद सूचना संपर्क की नई वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
  • Step -3 : इसके पश्चात आपको शिकायत स्थिति देखें / VIEW GRIEVANCE STATUS ऑप्शन CLICK करना होगा।
  • Step -4 :अब आपके सामने और एक नया पेज ओपन हो जाएगा।
  • Step -5 : इस पेज पर आपको GRIEVANCE आईडी नंबर या आपको आपना मोबाइल नंबर एव कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • Step -6 : अब आपको VIEW के ऑप्शन पर CLICK करना होगा।
  • Step –7 : GRIEVANCE STATUS जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल मोबाइल ऐप कैसे डाउनलोड करें ? How to Download Jan Soochna Portal Mobile App?

Jan Soochna Portal App Download
Jan Soochna Portal App Download
  • Step -1 : सबसे पहले आपको क्या करना है। हमने नीचे में SOME IMPORTANT LINK सेक्शन उपलब्ध की है। उस सेक्शन में जाकर Jan Soochna Portal App के सामने दिए CLICK HERE पर CLICK करना होगा।
  • Step -2 : CLICK करते ही आपके सामने App Install करने का ऑप्शन आ जाएगा।
  • Step –3 : अब आप आसानी से Install बटन पर CLICK करके Jan Soochna Portal App डाउनलोड कर सकते हैं।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर फीडबैक देने की प्रक्रिया

  • Step -1 : सबसे पहले आपको क्या करना है। नीचे में SOME IMPORTANT LINK सेक्शन उपलब्ध की है। उस सेक्शन में जाकर Send Feedback के सामने दिए CLICK HERE पर CLICK करना होगा।
  • Step -2 : अब आपके सामने Feedback फार्म खुलकर आ जाएगा।
  • Step -3 : आपको इस Feedback फार्म में पूछी गई जरूरी जानकारी देना होगा।
  • Step –4 : जैसे ,आपका नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करना होगा।
  • Step -5 : उसके बाद आपको Submit बटन पर CLICK करना होगा।
  • Step -6 : इस प्रकार आप अपना Feedback दर्ज कर पाएंगे।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर स्कीम वाइज नोडल ऑफिसर लिस्ट देखने की प्रक्रिया

https://isbanker.in/
Jan Soochna Portal Rajasthan
  • Step -1 : सबसे पहले आपको क्या करना है। नीचे में SOME IMPORTANT LINK सेक्शन उपलब्ध की है। उस सेक्शन में जाकर योजना से सम्बंधित अधिकारी का विवरण देखें पर CLICK करना होगा।
  • Step -2 : लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने योजना के नोडल ऑफिसर की जानकारी खुलकर आ जाएगी।
  • Step -3 : आप इस सूची में नोडल ऑफिसर का संपर्क विवरण प्राप्त कर सकते हैं।

Jan Soochna Portal Rajasthan पर इन विभागों और योजनाओं एवं बोर्ड से सम्बंधित जानकारी मिलेगी

Sr. No.Department/ Scheme
1स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department)
2जन-आधार (Jan Aadhar)
3सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति (Social Security Scholarship)
4राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2019 (Rajasthan Farmer Loan Waiver Scheme 2019)
5विद्युत निरीक्षक विभाग (ईआईडी) राजस्थान (Electricity Inspectorate Department – Rajasthan)
6राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी) (Revenue Department – Digital Sign Jamabandi)
7Litigation Information Tracking & Evaluation System (LITES)
8नगरीय विकास एवं आवासन विभाग (Urban Development and Housing Department)
9पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
10रोज़गार Employment (बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति – Unemployment allowance status)
11राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police)
12प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग (Administrative Reform and Coordination Department)
13पशुपालन (Animal Husbandry)
14राजस्थान मुख्य निर्वाचन अधिकारी (Chief Electoral Officer, Rajasthan)
15स्वायत शासन विभाग (Panchayati Raj Department)
16उद्यान विभाग (Horticulture Department)
17कृषि विभाग (Agriculture Department)
18जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (Tribal Area Development Department)
19गोपालन विभाग (Livestock Department)
20राजस्थान कर बोर्ड (Rajasthan Tax Board)
21राज्य बीमा और प्रावधायी निधि (State Insurance and Provident Fund)
22उच्च और तकनीकी शिक्षा (Higher and Technical Education)
23राज्य सूचना निदेशालय (State Information Directorate)
24आयुर्वेद निदेशालय (Ayurveda Directorate)
25मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना (Chief Minister’s Small Scale Industries Promotion Scheme)
26ई उपापन (E-Governance)
27देवस्थान विभाग (Religious Affairs Department)
28सीएडी बीकानेर की विभागीय जानकारी (CBI Bikaner Division Information)
29कोष एवं लेखा विभाग (Treasury and Accounts Department)
30आबकारी विभाग (Excise Department)
31गर्भावस्था, बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणाली (Maternal, Child Tracking, and Health Services Management System)
32प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग (Administrative Reform and Coordination Department)
33लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन पत्र (License Renewal Application)
34जैव ईंधन की विभागीय जानकारी (Biofuel Department Information)
35केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख जन-कल्याणकारी योजनाए (Major Public Welfare Schemes by Central/State Government)
36वन नीति की विभागीय जानकारी (Forest Policy Department Information)
37आपदा प्रबंधन और राहत की विभागीय जानकारी (Disaster Management and Relief Department Information)
38अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग की विभागीय जानकारी (Economics and Statistics Department Information)
39मत्स्य पालन विभागीय जानकारी (Fisheries Department Information)
40होमगार्ड्स विभाग की विभागीय योजना (Home Guards Department Scheme)
41भूजल की विभागीय जानकारी (Groundwater Department Information)
42Cooming Soon…
Sr. No.DescriptionClickable Link
1Jan Soochna Portal Official WebsiteCLICK HERE
2Jan Soochna Portal Apply Online for Any SchemesCLICK HERE
3Jan Soochna Portal Yojana BeneficiariesCLICK HERE
4जन सूचना पोर्टल योजनाओं की पात्रता देखेCLICK HERE
5जन सूचना पोर्टल योजनाओं की पहुँच देखेCLICK HERE
6जन सूचना पोर्टल पर शिकायत दर्ज करेCLICK HERE
7जन सूचना पोर्टल पर शिकायत स्थिति देखेंCLICK HERE
8Send FeedbackCLICK HERE
9योजना से सम्बंधित अधिकारी का विवरण देखेCLICK HERE
10Jan Soochna Portal App DownloadCLICK HERE

FAQ Jan Soochna Portal Rajasthan 2024

जन सूचना पोर्टल कैसे खोलें ?

सर्वप्रथम आपको अपने मोबाइल में या लैपटॉप पर गूगल क्रोम का ब्राउज़र ओपन करना पड़ेगा। अब आपको सर्च बॉक्स मेंJ an Soochna Portal Rajasthan दर्ज करना होगा। और आपके सामने जन सूचना पोर्टल खुल जाएगा।

जन सूचना पोर्टल एप डाउनलोड कैसे करें ?

सर्वप्रथम क्या करना है। अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा। अब आपको सर्च बॉक्स में Jan Soochna Portal Rajasthan दर्ज करना होगा। और उसके पश्चात उसे ऐप को डाउनलोड करना होगा।

जन सूचना पोर्टल पर वर्तमान में 115 विभाग की कितनी योजना है ?

जन सूचना पोर्टल पर विभिन्न 115 विभागों की 260 योजना और साथ में 562 प्रकार की सूचनाओं की जानकारी उपलब्ध है।

जन सूचना पोर्टल पर कितने विभाग है ?

जन सूचना पोर्टल पर आप 115 विभाग की 255 योजना और सेवा के बारे में ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment