Application Format In Hindi : सभी एप्लीकेशन हिंदी में कैसे लिखा जाता है ?

Application Format In Hindi : दोस्तों अगर आप एक स्टूडेंट हो या किसी कंपनी के अधिकारी हम आपको इस लेकर माध्यम से बताने वाले हैं की आवेदन पत्र किस प्रकार से लिखा जाता है और हमने आपके लिए बेहतरीन Application Format In Hindi लाए हैं।

आवेदन पत्र कैसे लिखें

एक आवेदन पत्र लिखने के लिए पहले यह विचार करना चाहिए कि किस लिए हम आवेदन पत्र लिख रहे हैं। एक बार आप जब आवेदन पत्र का उद्देश्य निर्धारित कर लेते हो तो उनमें शामिल करने वाले आवश्यक जानकारी को भी एकत्र करना होता है। आवेदक को अच्छी तरह से आवेदन पत्र लिखना आना चाहिए और उसे आवेदन पत्र में प्रभावी ढंग से संवाद करने हो।

Application Format In Hindi For Student

आवेदन पत्र

सेवा में ,

श्रीमान प्राचार्य महोदय ,

[ विद्यालय का नाम ]

[ विद्यालय का पता]

विषय : 5 दिन की छुट्टी मिलने हेतु।

महोदय ,

सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , मैं आपके स्कूल का दसवीं कक्षा का छात्र हूं मैं कल शाम से ही बीमार हूं। डॉक्टर के द्वारा मुझे कहा गया है कि मुझ में डेंगू के लक्षण है।और मुझे 5 दिन के लिए आराम करने की सलाह दी है। इसलिए मैं 01/01/2024 से 05/01/2024 तक उपस्थित नहीं रह पाऊंगा।

अंत: श्रीमान जी आपके प्रार्थना है कि मुझे 5 दिनों के लिए अवकाश देने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

Application Format In Hindi For For Employees

आवेदन पत्र

सेवा में

श्रीमान [ मैनेजर का नाम ]

[ विभाग का नाम ]

[ कंपनी का नाम व पता ]

विषय : आवश्यक कार्य के लिए अवकाश हेतु।

महोदय

नंसविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं [ आपका नाम ] आपकी कंपनी में [ आपका पद का नाम ] के पद पर कार्यरत हूं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरे जरूरी कार्य के कारण 2 दिनों के लिए कार्यालय में नहीं आ पाऊंगा।

अगर मेरे अनुपस्थिति में कोई विशेष कार्य आता है तो मुझे मेरे मोबाइल नंबर से संपर्क कर सकते हैं। कृपया मुझे 1 दिन की अवकाश देने की कृपा मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद

भवदीय

नाम : –

पद :

मोबाइल नंबर :

ईमेल आईडी :

दिनांक :

यह भी पढ़ सकते हो।

Application Format In Hindi For Public

आवेदन पत्र

सेवा में ,

[ जिला शिक्षा पदाधिकारी नाम ]

[ विभाग का नाम वह पता ]

विषय : हमारे गांव के स्कूल में पढ़ाई न होने के संबंध में

माननीय महोदय जी ,

मेरा नाम रमेश कुमार में रामपुर पंचायत का वार्ड सदस्य हूं मेरे वार्ड में जिला प्राथमिक विद्यालय है। विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थित रहते हैं और कुछ शिक्षक देरी से विद्यालय में पहुंचते हैं। इसी कारण विद्यालय में पढ़ाई का कार्य सुचारू रूप से नहीं हो पा रहा है।

अंत : श्रीमान जी आपसे नम्रता पूर्वक निवेदन है कि मेरा वार्ड में जो स्कूल है। उसका पढ़ाई का कार्य सुचारू रूप से चले। इसके लिए जांच का आदेश दिया जाए ताकि अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों पर उचित कार्रवाई हो सके इसलिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।

धन्यवाद।

नाम :

पता :

मोबाइल नंबर :

विद्यालय का नाम :

विद्यालय के हेड मास्टर का नाम :

Application Format In Hindi PDF

NameApplication Format In Hindi PDF
Size201 KB
Fess Free
Link Download Now

यह भी पढ़ सकते हो :

FAQ : Application Format In Hindi

आवेदन पत्र कैसे लिखें

एक आवेदन पत्र लिखने के लिए पहले यह विचार करना चाहिए कि किस लिए हम आवेदन पत्र लिख रहे हैं। एक बार आप जब आवेदन पत्र का उद्देश्य निर्धारित कर लेते हो तो उनमें शामिल करने वाले आवश्यक जानकारी को भी एकत्र करना होता है। आवेदक को अच्छी तरह से आवेदन पत्र लिखना आना चाहिए और उसे आवेदन पत्र में प्रभावी ढंग से संवाद करने हो।

Leave a Comment