Application For Leave In Hindi : सभी स्कूल कॉलेज में छुट्टी लेने के लिए छात्रों को आवेदन पत्र लिखने का फॉर्मेट पता नहीं होता। तो इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम स्कूल या कॉलेज से छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखा जाता है। उसका फॉर्मेट क्या है। अलग-अलग तरह के एप्लीकेशन लिखने के बारे में आज मैं आपको बताऊंगा। तबीयत खराब होने के कारण छुट्टी लेने के लिए आवेदन पत्र लिखना हो। या शादी में जाने के लिए एप्लीकेशन पत्र लिखना। हो घर में किसी आवश्यक कार्य के कारण छुट्टी लेने उसके लिए आवेदन पत्र लिखना हो। ऐसे अन्य कारणों के कारण आपको आवेदन पत्र किस प्रकार से लिखा जाता है। मैं आपको आगे में विस्तार से बताऊंगा।
Table of Contents
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र के प्रकार । Types of leave application forms
छुट्टी के लिए आवेदन पत्र दो प्रकार के होते हैं पहले होता है औपचारिक आवेदन पत्र और दूसरा होता है अनौपचारिक आवेदन पत्र जो कुछ इस प्रकार होते हैं।
- औपचारिक आवेदन पत्र :- यह आवेदन पत्र हम ऑफिस गवर्नमेंट डिपार्मेंट अधिकारी प्राइवेट कंपनी इंस्टीट्यूशन आदि लोगों को लिखा जाता है।
- अनौपचारिक आवेदन पत्र :- यह आवेदन पत्र हम अपने दोस्तों अपने रिश्तेदारों को आपके नजदीकी संबंधियों को या फिर अपने जान पहचान के लोगों को लिखा जाता है।
आवेदन पत्र की भाषा क्या होनी चाहिए । What should be the language of the application letter ?
- आवेदन पत्र लिखने से पहले आपको आवश्यक बातों पर ध्यान देना पड़ेगा जैसे आपका पत्र भेद आसान भाषा में और साफ-साफ लिखा होना चाहिए जिससे आपका शिक्षक को समझने में आसानी हो।
- आवेदन पत्र लिखते समय आप बिल्कुल भी गलतियां ना करें आवेदन पत्र लिखने के बाद आप उसको अच्छी तरीके से पढ़े कहीं गलती तो नहीं हुई लिखने में।
- आवेदन पत्र बहुत ज्यादा शब्दों का नहीं होना चाहिए कम शब्दों में आसान भाषा में वह प्रभावशाली लगी ऐसा लिखा होना चाहिए।
Application For Leave In Hindi – छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखने के कुछ फॉरमैट।
दोस्तों छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें Application For Leave In Hindi ) उसकी पूरी जानकारी इस लेख के माध्यम से आपको दी जा रही है अगर छात्रों ने साफ-साफ और से फॉर्मेट में आवेदन पत्र लिखा है तो इसका प्रभाव टीचरों पर भी पड़ेगा जिससे छुट्टी मिलने में आसानी होगी। छुट्टी लेने के लिए कारण कैसे लिखे जाते हैं। उसकी जानकारी इस लेख में हमने नीचे दिए है। हमारी इस आर्टिकल में हमने आवेदन पत्र लिखने के जो विविध कारण होते हैं उसका हमने विवरण भी किया है।
तबीयत खराब होने पर।
यदि छात्र की तबीयत खराब होती है तो इसके लिए छात्रों को आवेदन पत्र में अपनी तबीयत के विषय में बताना होगा क्यों तबीयत खराब हुई है ज्यादा तबीयत खराब होने के कुछ कारण यदि छात्रों को लंबी छुट्टी चाहिए तो छात्र को छुट्टी लेने की तिथि से लेकर जब तक छुट्टी चाहिए तब तक की तिथि को भी आवेदन पत्र में लिखा होना चाहिए।
शादी के लिए आवेदन पत्र।
ज्यादातर छात्रों को शादी में जाने के लिए आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता होती है। अब शादियों का भी सीजन आने वाला है जिससे इस विषय पर अधिक से अधिक छात्रों को आवेदन पत्र लिखने की आवश्यकता पड़ेगी। शादी की जो तारीख होती है वह पहले ही तय हुई होती है इसे आसानी होती है छात्रों को छुट्टी लेने के लिए आपको उसे आवेदन पत्र में किस तारीख से और कितने दिनों के लिए छुट्टी लेना है वह आपको देना होगा।
किसी जरूरी काम के कारण ।
कई बार छात्रों को कुछ जरूरी कामों को के कारण छुट्टी लेनी पड़ती है जिसका कार्य बात नहीं सकते वह छात्र अपने आवेदन पत्र में आवश्यक कार्य हेतु अवकाश आवेदन पत्र लिख सकते हैं इस विषय पर भी छात्रों को स्कूल द्वारा छुट्टी दी जाती है।
आवेदन पत्र प्लेन पेपर पर लिखिए।
जो भी छात्र आवेदन पत्र लिखते हैं यदि वे प्लेन पेपर पर आवेदन पत्र लिखे तो इसका प्रभाव छुट्टी लेने के लिए ज्यादा पड़ता है और उन्हें छुट्टी मिलने में सहायता कर सकता है।
Application For Leave In Hindi
तबीयत खराब होने के कारण प्रधानाचार्य को अवकाश हेतु आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्री प्रधानाचार्य महोदय ,
विदर्भ कॉलेज ,
चंद्रपुर महाराष्ट्र
विषय :- बुखार होने की वजह से 2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
आदरणीय महोदय जी ,
मैं राहुल माधवी मैं आपकी विद्यालय का 10 कक्षा का छात्र हूं। सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , कल रात से मैं बुखार से पीड़ित हूं। डॉक्टर की सलाह कि मुझे कुछ दिन आराम करना चाहिए। इसी कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूं।
अत : आपसे निवेदन है कि मुझे दो दिन की छुट्टी देने की कृपा करें। जिसके लिए मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – राहुल माधवी
कक्षा-10
Application For Leave In Hindi – शादी में जाने के लिए छुट्टी के लिए आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य ,
आरआर पाटिल पब्लिक स्कूल,
शांति नगर चंद्रपुर महाराष्ट्र
विषय :- बहन की शादी के लिए 4 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , मेरी बहन की शादी दिनांक 25-12-2023 तय की गई है। शादी के सभी कामों को करने का भार मेरे ऊपर है जिसकी वजह से मुझे 4 दिन की छुट्टी की आवश्यकता है।
आपसे निवेदन है कि दिनांक 23-12-2023 से दिनांक 26-12-2023 तक अवकाश प्रदान करें। आपकी बड़ी कृपा होगी।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – अमित कुमार
कक्षा-9 वी
Application For Leave In Hindi – किसी दुर्घटना के कारण छुट्टी मिलने हेतु आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्री प्रधानाचार्य जी ,
राजाराम पब्लिक स्कूल चांदनी चौक
चंद्रपुर महाराष्ट्र
विषय :- दुर्घटना के कारण छुट्टी हेतु आवेदन पत्र।
आदरणीय महोदय जी,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , मैं शादी में जा रहा था। और आते समय मेरा गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया। और एक्सीडेंट में मेरे पर को गंभीर चोट आई है। चोट के उपचार के लिए मुझे अस्पताल में भर्ती किया गया है। जिसके कारण अपनी कक्षा में उपस्थित होने में असमर्थ रहूंगा। डॉक्टर द्वारा बताया गया है कि कुछ दिनों के लिए मुझे बेड रेस्ट करना होगा।
आपसे निवेदन है कि मुझे दिनांक 23-12-2023 से 28 -12-2023 तक छुट्टी देने की कृपा करें मैं। आपका बहुत-बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
नाम – राजकुमार
कक्षा-10 वी
Office Leave Application In Hindi | व्यक्तिगत कारणों से कार्यालय के लिए छुट्टी का आवेदन पत्र
सेवा में ,
प्रबंधक / मुख्य सचिव ,
अल्ट्राटेक सीमेंटकंपनी ,
अवलपुर चंद्रपुर महाराष्ट्र ,
विषय :- छुट्टी के लिए आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं राहुल शर्मा अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में टेस्टिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत हु। भाई की शादी के लिए मुझे 10 दिन की छुट्टी की आवश्यकता है इसी कारण में दिनांक 20-12-2023 से 30 -12-2023 तक छुट्टी देने की कृपा करें।
अत: आप मुझे छुट्टी देने की कृपा करें जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा।
आपका आभारी।
नाम : – राकेश कुमार
पद :- टेस्टिग एग्जीक्यूटिव
डिपार्टमेंट :- टेस्टिंग
Application For Leave In Hindi | अवकाश के लिए अनुरोध पत्र
सेवा में ,
[प्रमुख, शिक्षक या प्रमुख कार्यालय का नाम]
[कक्षा/विभाग ]
[स्कूल/कॉलेज/कार्यालय का पूरा पता]
महोदय ,
सविनय निवेदन है कि, मैं [आपका पूरा नाम], [कक्षा/विभाग ], [आपकी स्थिति] हूँ। मैं इस समय [छुट्टी की अवधि] के लिए आवेदन पत्र लिख रहा/रही हूँ।
[छुट्टी की अवधि और तिथियाँ लिखें, जैसे कि “दिनांक [तिथि] से दिनांक [तिथि] तक”]
इस समय की छुट्टी का कारण [यहाँ आपका कारण लिखें, जैसे कि बीमारी, शादी, आदि] है। मैं निर्धारित अवधि के बाद अपने कार्यों में समर्पित होने का प्रतिबद्ध हूँ।
कृपया मेरी छुट्टी को मान्यता प्रदान करें। जिसके लिए मैं आपका आभारी रहूंगा / रहूंगी।
धन्यवाद।
[आपका पूरा नाम]
[कक्षा/विभाग ]
[संपर्क नंबर]
Application For Leave In Hindi pdf Download
Name Of PDF | Application For Leave In Hindi PDF |
PDF Size | 500kb |
Download Link | Click Here |
FAQ : Application For Leave In Hindi
लीव एप्लीकेशन कैसे लिखते हैं ?
मैं राहुल माधवी मैं आपकी विद्यालय का 10 कक्षा का छात्र हूं। सविनय निवेदन इस प्रकार है कि , कल रात से मैं बुखार से पीड़ित हूं। डॉक्टर की सलाह कि मुझे कुछ दिन आराम करना चाहिए। इसी कारण मैं स्कूल आने में असमर्थ हूं।
४ दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र कैसे ?
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मैं राहुल शर्मा अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी में टेस्टिंग डिपार्टमेंट में कार्यरत हु। भाई की शादी के लिए मुझे ४ दिन की छुट्टी की आवश्यकता है इसी कारण में दिनांक 20-12-2023 से 24 -12-2023 तक छुट्टी देने की कृपा करें।
२ दिनअवकाश के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें ?
सविनय निवेदन इस प्रकार है कि मुझे कल शाम को बुखार हो गया है जिसके कारण मैं विद्यालय में आने में असमर्थ रहूंगा। डॉक्टर का कहना है कि मुझे ठीक होने में एक-दो दिन लगेंगे मेरी आपसे प्रार्थना है कि मुझे 14-03-2023 से 15-03-2023 तक का अवकाश देने की कृपा करें। मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
मैं चंद्रकांत घोडके मैं पिछले 10 सालों से यूट्यूब और ब्लागिंग के माध्यम से सरकारी योजना, बैंकिंग, लोन, संबंधित जानकारी देते आ रहा हूं। इसी प्रकार अपने इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी जानकारी दे रहा हूं वह सभी जानकारी अध्ययन करके हम आपको देते हैं।