TC Application In Hindi : दोस्तों कई बार हमें स्कूल या कॉलेज से हमें किसी अन्य स्कूल या कॉलेज में प्रवेश लेना होता है। उसके लिए हमें ट्रांसफर सर्टिफिकेट ( Transfer Certificate ) की जरूरत होती है। नए स्कूल या कॉलेज में पिछली स्कूल या शिक्षण संस्थान से प्राप्त ट्रांसफर सर्टिफिकेट जमा करने पर ही आपको नए कॉलेज स्कूल में प्रवेश दिया जाता है। अन्यथा आपको प्रवेश नहीं दिया जाता है।
अगर आप भी किसी करण अपने स्कूल या कॉलेज छोड़कर आपको किसी अन्य स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना है। तो आपको उसे स्कूल कॉलेज में ट्रांसफर सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होता है। इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र अपने स्कूल कॉलेज के प्राध्यापक को लिखना होगा। तो आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से एक आसान शब्दों में टीसी के लिए आवेदन पत्र किस प्रकार से लिखा जाता है। वह आपको विस्तार से बताऊंगा। आप ध्यान से इस आर्टिकल को पड़े आपको आसान होगा आवेदन पत्र लिखने के लिए।
Table of Contents
टीसी के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखे ? TC Application In Hindi
दोस्तों अपने ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करते समय आवेदन पत्र में सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरी होनी चाहिए आपका पूरा नाम उसे पत्र में जरूर लिखें साथ में आपकी कक्षा और रोल नंबर इसको भी आप ध्यान से आवेदन पत्र में लिखें इसी के साथ आपको ट्रांसफर सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करने का संबंधित कारण भी बताना होगा आवेदन पत्र में विषय लिखते समय सावधानी रखें और इस बात को सुनिश्चित कर ले की आवेदन पत्र लिखने का कारण स्पष्ट हो जाए प्रयास करें कि कम शब्दों में ही आवेदन पत्र सभी महत्वपूर्ण जानकारी उसमें आ जानी चाहिए
TC Application In Hindi – स्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्र
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य जी
विदर्भ विद्यालय चंद्रपुर महाराष्ट्र
विषय : स्थानांतर प्रमाण पत्र ( टीसी ) हेतु आवेदन।
महोदय जी ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है। कि मैं राकेश मड़ावी मैं आपके स्कूल विदर्भ विद्यालय से 10 कक्षा प्रथम श्रेणी के साथ पूरी की है मेरे पिताजी का इसी साल मार्च में दूसरे शहर में ट्रांसफर हो गया है जिस वजह से मैं और मेरा परिवार दूसरे शहर में जा रहे हैं।
अत : साथ मेरा आपसे अनुरोध है कि कृपया मुझे मेरा स्थानांतर प्रमाण पत्र देने का कष्ट करें मैं आपका बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
दिनांक : 23 मार्च 2024
आपका आज्ञाकारी शिष्य
राकेश मड़ावी (कक्षा 10)
TC Application In Hindi – आर्थिक समस्या के कारण स्थानांतरण पत्र
सेवा में ,
माननीय प्रधानाचार्य जी ,
गुरु राम पब्लिक स्कूल राजस्थान।
विषय :- आर्थिक समस्या के कारण स्थानांतरण पत्र ( टीसी ) हेतु आवेदन।
सविनय निवेदन है कि , मेरा नाम श्रीनिवास सिंह है। मैं कक्षा दसवीं का छात्र हूं। मैं आपके विद्यालय में प्रथम कक्षा से पढ़ रहा हूं जैसे की आपको पता है मेरी आर्थिक स्थिति फिलहाल ठीक नहीं है जिसके कारण मुझे अन्य किसी छोटी विद्यालय में एडमिशन लेना पड़ रहा है इसके लिए मुझे स्थानांतरण पत्र की आवश्यकता है।
मैं आपसे निवेदन करता हूं कि , आप मुझे जल्द से जल्द स्थानांतरण पत्र देने का कष्ट करें। मैं आपका सदेव आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
दिनांक : 23 मार्च 2025
आपका आज्ञाकारी शिष्य
श्रीनिवास सिंह (कक्षा 10 )
यह भी पढ़े : FREE GAS CYLINDER 2024 : सभी महिलाओं को मिलेंगे फ्री गैस सिलेंडर। महाराष्ट्र सरकार ने की बड़ी घोषणा
TC Application In Hindi – टीसी एप्लीकेशन ब्लैंक फॉर्मेट- 02
सेवा में ,
[प्रमुख/मुख्यालय का नाम]
[स्कूल/कॉलेज का पता]
[शहर, पिनकोड]
विषय : स्थानांतर प्रमाण पत्र ( टीसी ) हेतु आवेदन।
सादर प्रणाम।
मैं [आपका पूरा नाम], [आपका क्लास/कक्षा और विभाग], [रोल नंबर] छात्र/छात्रा, आपके स्कूल/कॉलेज का एक विद्यार्थिनी/विद्यार्थी, इस पत्र के माध्यम से स्थानांतरण प्रमाण-पत्र के लिए आवेदन प्रस्तुत कर रहा/रही हूँ।
मैं इस स्कूल/कॉलेज में [वर्तमान कक्षा/कक्षाएं] की पढ़ाई कर रहा/रही हूँ और इसके कारण मुझे अपने प्रवासी परिवार के साथ [नगर/राज्य/देश का नाम] इस समय के लिए स्थानांतरित होना चाहता/चाहती हूँ।
मैं आपसे निवेदन करता/करती हूँ कि मुझे स्थानांतरण प्रमाण-पत्र जारी करने का कष्ट करें ताकि मैं अपनी पढ़ाई को बिना किसी अडचण के जारी रख सकूँ।
आपकी कृपा के लिए मैं आभारी रहूंगा / रहूंगी।
धन्यवाद।
आपका आज्ञाकारी शिष्य।
[आपका पूरा नाम]
[रोल नंबर]
[तात्कालिक कक्षा ]
[संपर्क नंबर]
[ईमेल आईडी]
यह भी पढ़े : हर महीने महिलाओं को मिलेंगे ₹1500 रूपये । मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना 2024
tc application in hindi – छोटे बच्चों के लिए टीसी प्राप्त करनी हेतू एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य महोदय ,
राजाराम सरस्वती विद्यालय ,
उल्हासनगर चंद्रपुर , महाराष्ट्र
विषय : टीसी प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र।
महोदय ,
सविनय निवेदन इस प्रकार है। कि मेरा नाम रामचंद्र कांबले है। और मेरे पुत्र का नाम अजय कांबले है। जो कि इस समय आपके विद्यालय में पांचवी कक्षा में पढ़ रहा है। मैं एक अल्ट्राटेक सीमेंट प्राइवेट सेक्टर कंपनी में कार्य कर रहा हूं। और हाल ही मेरा कंपनी द्वारा तेलंगाना राज्य में ट्रांसफर किया गया है। जिस की वजह से अपने साथ अपने परिवार को भी तेलंगाना लेकर जाना होगा। मुझे मेरे पुत्र के आगे की पढ़ाई हेतु नए तेलंगाना कि किसी स्कूल में उसका एडमिशन कराना होगा। जिसके लिए मुझे टीसी की आवश्यकता होगी।
श्रीमान जी मेरा आपसे नम्र निवेदन है कि , मुझे मेरे पुत्र अजय कांबले की टीसी प्रदान करने का कष्ट करें।
मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद।
भवदीय।
छात्र – अजय कांबले
पिता – रामचंद्र कांबले
कक्षा – 5 वी
यह भी पढ़े : MUKHYAMANTRI MAJHI LADKI BAHIN YOJANA APPLICATION FORM DOWNLOAD।आवेदन फॉर्म ऐसे करें डाउनलोड
TC Application Form pdf Download
विषय | स्थानांतरण पत्र हेतु आवेदन पत्र। |
लाभार्थी | 10 वी थता 12 वी कक्षा के छात्र। |
उद्देश्य | स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु प्रधानध्यापक को प्राथना पत्र। |
TC Application Form | Click and Download |
FAQ : TC Application In Hindi
स्थानांतरण प्रमाण पत्र कैसे बनाते हैं ?
दोस्तों यदि आपको किसी दूसरे स्कूल कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करना है। तो आपके पास ट्रांसफर सर्टिफिकेट होना अनिवार्य होता है। और यह जो ट्रांसफर सर्टिफिकेट है। वह आपको आपके स्कूल कॉलेज से मिलेगा।
बिना टीसी के एडमिशन कैसे हो सकता है ?
दोस्तों बिना ट्रांसफर सर्टिफिकेट ( टीसी ) की भी छात्र को स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। कई बार क्या होता है। स्कूल द्वारा विभिन्न करनो के कारण विद्यार्थियों को ट्रांसफर सर्टिफिकेट नहीं दिया जाता है। जिसकी वजह से उन्हें एडमिशन लेने में का काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इसलिए आप जन्म प्रमाणपत्र ( birth certificate ) के आधार पर भी एडमिशन दिया जाएगा।
स्थानांतरण प्रमाण पत्र क्या होता है ?
इसका उद्देश्य एक छात्रा को उसके वर्तमान स्कूल या कॉलेज से मुक्त करना है। ताकि वह दूसरे स्कूल या कॉलेज में शामिल हो सके। यदि आपको नए स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना है। तो आपको लिखित रूप से पुराने स्कूल में स्थानांतरण प्रमाण पत्र ( ट्रांसफर सर्टिफिकेट ) के लिए आवेदन करना होगा।
मैं चंद्रकांत घोडके मैं पिछले 10 सालों से यूट्यूब और ब्लागिंग के माध्यम से सरकारी योजना, बैंकिंग, लोन, संबंधित जानकारी देते आ रहा हूं। इसी प्रकार अपने इस वेबसाइट के माध्यम से जो भी जानकारी दे रहा हूं वह सभी जानकारी अध्ययन करके हम आपको देते हैं।
Thank you Dhruv for sharing the valuable information regarding the transfer certificate…
thanks you so much